Move to Jagran APP

शादी में नहीं बुलाया तो बौखलाया पड़ाेसी, घर में घुसकर महिला के साथ कर दी ऐसी हरकत...पत‍ि के उड़ गए होश

यूपी के रायबरेली में घर में आयोजित होने वाले मांगलिक कार्यक्रम में निमंत्रण न देने से नाराज पड़ाेसियों ने एक महिला को घर में घुसकर लात घूसों से मारा-पीटा। मारपीट से महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

By Safeer Ahmed Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 12 Nov 2024 04:27 PM (IST)
Hero Image
शादी में नहीं बुलाना मह‍िला को पड़ा भारी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
जागरण संवाददाता, रायबरेली। यूपी के रायबरेली ज‍िले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। घर में आयोजित होने वाले मांगलिक कार्यक्रम में निमंत्रण न देने से नाराज पड़ाेसियों ने एक महिला को घर में घुसकर लात घूसों से मारा-पीटा। मारपीट से महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

शहर के तेलियाकोट निवासी मुमताज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार को उनके घर में मांगलिक कार्यक्रम था। सभी लोग उसी में व्यस्त थे। इसी दौरान पड़ोसी, उसकी पत्नी व दो बेटियां कार्यक्रम में निमंत्रण न देने की बात कहकर गाली गलौज करने लगीं।

आरोप है कि परिजनों ने विरोध किया तो आरोपी घर में घुस गए और उनकी पत्नी को लात घूंसों से मारा-पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। कोतवाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर तेलियाकोट निवासी बल्ला, अफसाना, सानिया व सालिया के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

संजय सेतु पर कार खड़ा कर युवक ने घाघरा नदी में लगाई छलांग

जागरण संवाददाता, बहराइच। लखनऊ के काकोरी निवासी निवासी एक युवक स्कार्पियो वाहन से जरवल रोड थाना क्षेत्र के बहराइच-लखनऊ स्थित घाघरा नदी पर बने संजय सेतु पुल पर पहुंच गया। घर पर फोन मिलाकर परिवारजन से मोबाइल पर बात की। फोन व व पर्स को वाहन में रखने के बाद नदी में कूद गया। पास में स्थित घाघराघाट चौकी के पुलिस कर्मियों को भनक नहीं लगी। जब लखनऊ बहराइच मार्ग पर जाम लगा तो पुलिस को घटना की जानकारी हुई।

लखनऊ के सराय अल्लीपुर, काकोरी निवासी सतेंद्र सिंह सोमवार देर शाम अपनी वाहन से जरवल इलाके में घाघरा नदी पर बने संजय सेतु पर पहुंचे। कार को उन्होंने एक साइड में लगाकर अपने घर वालों को फोन कर नदी घाघरा नदी में कूदने की जानकारी देकर फोन काट दिया। इसके बाद परिवारजन हतप्रभ रह गए।

परिजनों के अनुसार उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस दौरान पुल पर लंबा जाम लग गया। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ने तत्काल जानकारी चौकी पर तैनात आरक्षी राहुल यादव मौके पर पहुंचे और स्कार्पियो पुल से हटवाया। थानाध्यक्ष जरवलरोड बृजराज प्रसाद बृजराज प्रसाद ने बताया कि युवक की तलाश में गोताखोरों की टीम के साथ रेश्क्यू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: रायबरेली में मह‍िला सुरक्षा को लेकर चल रही थी चर्चा, Rahul Gandhi ने हेल्‍पलाइन नंबर पर कर द‍िया कॉल; फ‍िर...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।