धान के खेत से बहुत देर से आ रही थीं आवाजें, किसानों को हो गया शक- चारों तरफ से घेरकर जब झांका तो नजारा देख निकली चीख
UP News ग्राम प्रधान धनराज यादव की सूचना पर डायल 112 व वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़ कर गंगा कटरी क्षेत्र के जंगल में छोड़ दिया। वन दारोगा दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि अजगर निगलने की सूचना मिलने ने पर टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर गंगा कटरी में छोड़ दिया गया है।
संवादसूत्र, ऊंचाहार: धान के खेत में अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्राम प्रधान की सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 व वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर गंगा कटरी में छोड़ा है। दूलीपुर गांव के किसान शुक्रवार की सुबह खेत में धान की फसल काट रहे थे। तभी अचानक उन्हें खेत में से आवाज आने लगीं।
कुछ देर बाद एक विशालकाय अजगर दिखा। अजगर को देख किसान सहम गए। अजगर निकलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों आहट से अजगर भागने के प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उसे भागने नहीं दिया।
ग्राम प्रधान धनराज यादव की सूचना पर डायल 112 व वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़ कर गंगा कटरी क्षेत्र के जंगल में छोड़ दिया। वन दारोगा दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि अजगर निगलने की सूचना मिलने ने पर टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर गंगा कटरी में छोड़ दिया गया है।
अलग-अलग सड़क हादसों में पांच घायल, एक की मौत
रायबरेली : अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए, वहीं एक की मौत हो गई। घायलों को राहगीरों ने सीएचसी पहुंचाया। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रौला निवासी अवध नरेश सिंह और धर्मेंद्र यादव एक ही बाइक से शुक्रवार की देर रात लालगंज की तरफ आ रहे थे, वहीं दूध डेयरी का चौपहिया वाहन लालगंज से बछरावां की तरफ जा रहा था।
चांदा गांव के पास दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई। घटना के बाद बाइक सवार अवध नरेश व धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अवध नरेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं धर्मेंद्र की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल ने बताया कि मृतक अवध नरेश के पिता जय करन की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
दुर्घटना करने वाले दुग्ध वाहन को कोतवाली में खड़ा कराया गया है। चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। दूसरी घटना सैंबसी गांव की है। बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम ताजकपुर भगवंत नगर निवासी सूर्यभान सिंह शनिवार की दोपहर अपनी पत्नी अनामिका सिंह व पुत्री अनुष्का को लेकर बाइक से लालगंज की तरफ आ रहे थे। तभी सैंबसी गांव स्थित पुल के पास बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। राहगीरों घायलों को सीएचसी पहुंचाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।