Move to Jagran APP

15 प्रापर्टी डीलरों समेत 25 को नोटिस

डीएम की फटकार के बाद जागे अफसर 10 अवैध निर्माण को रोकवाया

By JagranEdited By: Updated: Tue, 21 Jun 2022 12:10 AM (IST)
Hero Image
15 प्रापर्टी डीलरों समेत 25 को नोटिस

रायबरेली : अवैध निर्माण और प्लाटिग पर शिकंजा कसने लगा है। डीएम की फटकार के बाद प्राधिकरण के अभियंताओं ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। शहर में अलग-अलग स्थानों पर भूखंड बेच रहे 15 प्रापर्टी डीलरों समेत 25 को नोटिस जारी किया है। साथ ही 10 अवैध निर्माण को रोकवा दिया है। इस कार्रवाई से प्रापर्टी डीलरों और बिल्डरों की नींद उड़ी हुई है।

रायबरेली विकास प्राधिकरण की ओर से शहर को संवारने के बजाए जिम्मेदार मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं। नतीजतन पिछले एक साल से कई सील इमारतों में धड़ल्ले से काम चला। मानक के विपरीत पांच से छह मंजिल तक के फ्लैट बनकर तैयार हो गए। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने शिकायतों को संज्ञान में लिया। एक-एक करके जोनवार समीक्षा की तो अभियंताओं की पोल खुल गई। इस पर उन्होंने जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं प्रभारी सचिव और सहायक अभियंता को अवर अभियंता धनेश कुमार पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए। इसके बाद कार्रवाई के भय से अभियंताओं ने सेटिग-गेटिग छोड़ दौड़-भाग करनी शुरू कर दी। इसमें मुंशीगंज, रतापुर, देवानंदपुर, डिडौली, त्रिपुला समेत अलग-अलग स्थानों पर अवैध प्लाटिग करने वाले 15 प्रापर्टी डीलरों समेत 25 को नोटिस देते हुए जवाब मांगा गया है। इसके साथ ही मानचित्र नहीं दिखा पाने के कारण 10 निर्माण को रोकवाकर संबंधित प्रपत्र मांगा गया है।

इनसेट

इनपर हुई कार्रवाई

देवानंदपुर और रतापुर के आसपास प्लाटिग करने पर धर्मेंद्र सोनकर, रावेंद्र सोनकर, श्यामलाल, भोला, देवकीनंदन श्रीवास्तव, सूरज सोनकर, आमिर, डिडौली निकट केबी सिंह, धीरू सिंह, राजघाट में द्वारिका सिंह, कानपुर रोड पर चंद्रभान सिंह, शक्तिनगर में अभिनव भार्गव, सम्राट नगर में विभाकर श्रीवास्तव, नेहरू नगर में राघवेंद्र प्रताप सिंह, अखिलेशपुरम में सोनू, गोकुलपुर में कमला सिंह, रतापुर चौराहा में अनुपम पटेल को नोटिस जारी किया गया है।

वर्जन

बिना ले आउट के प्लाटिग करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। प्लाटिग के साथ ही बिना मानचित्र के भवन निर्माण कराने वालों को नोटिस जारी किया गया हैँ। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एम. अहमद, सहायक अभियंता रायबरेली विकास प्राधिकरण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।