प्रधान प्रतिनिधियों की पिटाई और थूक चटवाने के मामले ने पकड़ा तूल, अब आरोपों की जांच करेंगे SSP
रायबरेली में थानेदार पर प्रधान प्रतिनिधि को पीटने और थूक चटवाने के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले की जांच अपर-पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा करेंगे। पुलिस ने इन आरोपों को गलत बताया है। प्रधानों ने थानेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रधानों का आरोप कि पुलिस ने वीडियो बनाया दो लाख रुपये की मांग भी की।
संवादसूत्र, रायबरेली। थानेदार पर प्रधान प्रतिनिधि को मारने पीटने व थूक चटवाने के आरोपों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा को सौंपी गई है। फिलहाल, पुलिस ने लगाए गए आरोपों को गलत बताया है।
शनिवार को बड़ी संख्या में प्रधानों ने छतोह ब्लाक परिसर में प्रदर्शन कर नसीराबाद थानेदार पर प्रधान प्रतिनिधि को मारने पीटने व थूक चटवाने का आरोप लगाया था।प्रधानों का आरोप कि पुलिस ने इस अमानवीय कृत्य का वीडियो बना लिया और दो लाख रुपये की मांग भी की। कहीं शिकायत करने पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी है। प्रदर्शन के बाद प्रधानों ने सलाेन विधायक अशोक कुमार के साथ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की थी।
सलोन सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि बुधवार की रात गांव में बिना अनुमति नौटंकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रधान प्रतिनिधि व उनके साथियों ने नशे में अभद्रता की।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीआवी पुलिस व थाना पुलिस के समझाने पर भी यह लोग नहीं माने और अभद्रता करने लगे। जिस पर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रधान प्रतिनिधि समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है। एएसपी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम प्रधान और प्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन
छतोह ब्लाक परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व उनके प्रतिनिधि एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया। संगठन ने नसीराबाद थानाध्यक्ष पर प्रधान प्रतिनिधि, एक ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों को मारने पीटने व थूक कर चटवाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदर्शन के बाद संगठन ने सलोन विधायक के साथ देर शाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।