Move to Jagran APP

मतदान के बीच रायबरेली में चढ़ा सियासी पारा, लगाए गए वायनाड दो हजार किमी के माइल स्टोन; वायरल हो रही तस्वीरें

वायनाड की दूरी दर्शाते हुए पत्थर (माइल स्टोन) लगे होने की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। पत्थरों पर दो हजार किमी की दूरी वायनाड की दर्शाई गई है। रायबरेली में सोमवार को पांचवें चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। इसको लेकर जिले का राजनैतिक ताप काफी बढ़ा हुआ है।

By ashutosh singh Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 20 May 2024 11:04 AM (IST)
Hero Image
वायनाड दो हजार किमी के लगे शिलापट
जागरण संवाददाता, रायबरेली। वायनाड की दूरी दर्शाते हुए पत्थर (माइल स्टोन) लगे होने की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। पत्थरों पर दो हजार किमी की दूरी वायनाड की दर्शाई गई है।

रायबरेली में सोमवार को पांचवें चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। इसको लेकर जिले का राजनैतिक ताप काफी बढ़ा हुआ है। मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने आरोप प्रत्यारोप के बीच मतदाताओं को खूब लुभाने का प्रयास किया। सभी ने एक दूसरे के खामियां भी गिनाई। कांग्रेस से राहुल गांधी, भाजपा से दिनेश प्रताप सिंह व बसपा से ठाकुर प्रसाद यादव समेत अन्य पांच प्रत्याशी मैदान में है।

2019 में राहुल गांधी को मिली थी हार

2019 में राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन वायनाड से वह चुनकर संसद पहुंचे थे। शनिवार को प्रचार समाप्त होने के बाद रविवार को जिले के अलग-अलग स्थानों से वायनाड दो हजार किमी दर्शाते पत्थर लगे होने की फोटो प्रसारित हुई।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि यह भाजपा की ओर से किया गया। भाजपा पूरी तरह से हताश और निराश है। इस बार यहां का चुनाव जनता लड़ रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल का कहना है कि ऐसे किसी पत्थर के लगे होने की जानकारी नहीं है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। सक्षम अधिकारी से जांच कराई जाएगी।

इसे भी पढ़ें: यूपी में प्रचंड गर्मी से हाल बेहाल, इन 20 जिलों में 47 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा; IMD ने जारी की चेतावनी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।