Move to Jagran APP

Arjun Murder Case: राहुल को अपने बीच पाकर भावुक हुआ पीड़ित परिवार, फफक पड़ी अर्जुन की मां

यूपी के रायबरेली में 11 अगस्‍त को अर्जुन सरोज की हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को सांसद राहुल गांधी अर्जुन के घर पहुंचे। राहुल ने बंद कमरे में परिवार के सदस्यों से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की। मृतक अर्जुन की मां शिव दुलारी को रोता देख सांसद ने उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि कि न्याय मिलने तक मैं आपकी लड़ाई लड़ूंगा।

By Pulak Tripathi Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 21 Aug 2024 08:40 AM (IST)
Hero Image
मृतक के परिवारजन से घटना की जानकारी लेते सांसद राहुल गांधी।- जागरण
संवाद सूत्र, परशदेपुर (रायबरेली)। नसीराबाद के पिछवरिया गांव में बीते दिनों हुई अर्जुन सरोज की हत्या के बाद मंगलवार को सांसद राहुल गांधी मृतक के घर पहुंचे। सांसद को अपने बीच पाकर मृतक के परिवारजन भावुक हो गए और उनसे अपनी पीड़ा बताई। राहुल गांधी ने भी करीब आधे घंटे तक परिवार के सदस्यों से बंद कमरे में बात की। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

बता दें कि 11 अगस्त को गांव में ही अर्जुन सरोज को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सातवें नामजद आरोपित विशाल सिंह की गिरफ्तारी की पीड़ित परिवार बार-बार मांग कर रहा है। इसको लेकर परिवारजन सहित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रर्दशन किया था। मंगलवार की दोपहर राहुल गांधी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे।

बंद कमरे में आधे घंटे तक की बातचीत 

राहुल गांधी को अपने बीच पाकर परिवारजन समेत ग्रामीणों ने जोरदार नारेबाजी कर उनका स्वागत किया। सांसद ने बंद कमरे में परिवार के सदस्यों से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की। मृतक अर्जुन की मां शिव दुलारी को रोता देख सांसद ने उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि कि न्याय मिलने तक मैं आपकी लड़ाई लड़ूंगा।

परिवार के सदस्य ने सांसद से कहा कि शासन से एक करोड़ रुपये, पांच बीघा जमीन व परिवार के लिए एक शस्त्र लाइसेंस की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक पूरी नहीं की गई है। इस पर उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। करीब आधे घंटे बाद राहुल बाहर निकले तो ग्रामीणों ने उन्हें देखकर राहुल गांधी जिन्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान मीडिया से कुछ देर बात करने के बाद राहुल निकल गए। जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी मौजूद रहे।

प्रकरण में अब इनकी हो चुकी गिरफ्तारी

अर्जुन की हत्या के मामले में अब तक आरोपित नवीन सिंह, अर्जुन यादव, अंकित, अंशू यादव, फूलचंद व हर्षित पंडित की गिरफ्तारी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: Raebareli Arjun Murder: राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली, SP पर लगाया अर्जुन हत्याकांड के मास्टरमाइंड को बचाने का आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।