Move to Jagran APP

Raebareli News: हाईवे पर खड़े डीसीएम से भिड़ी बोलेरो, अस्पताल संचालक सहित दो की मौत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के खैरहनी गांव के पास शनिवार की रात रायबरेली-लखनऊ हाईवे पर खड़े डीसीएम में पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो भिड़ गई। हादसे में बोलेरो सवार निजी अस्पताल के संचालक और उसके साथी की मौत हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 22 Oct 2023 03:46 PM (IST)
Hero Image
हाईवे पर खड़े डीसीएम से भिड़ी बोलेरो, अस्पताल संचालक सहित दो की मौत
संवाद सूत्र, बछरावां (रायबरेली)। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के खैरहनी गांव के पास शनिवार की रात रायबरेली-लखनऊ हाईवे पर खड़े डीसीएम में पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो भिड़ गई। हादसे में बोलेरो सवार निजी अस्पताल के संचालक और उसके साथी की मौत हो गई।

विकास नगर के शैलेंद्र चौधरी उर्फ लालू और जलालपुर के डॉ. आशीष चौधरी में मित्रता थी। आशीष कस्बे में आरके चौधरी हास्पिटल का संचालन करते थे। शनिवार की रात शैलेंद्र की पत्नी की तबीयत खराब हो गई। वह पत्नी को लेकर आशीष के अस्पताल पहुंचे, लेकिन उस वक्त चिकित्सक आपरेशन थियेटर में थे।

अस्पताल में हुई थी बहस

डाक्टर को जल्दी बुलाने को लेकर शैलेंद्र की आशीष से बहस हो गई और वह पत्नी को लेकर वापस चले गए। उन्होंने दूसरे अस्पताल जाकर पत्नी का इलाज कराया और उन्हें घर छोड़कर फिर आरके चौधरी अस्पताल आ गए, जहां आशीष और शैलेंद्र के फिर से झगड़ा होने लगा।

इसे भी पढ़ें: सीओ जिलाउल हक हत्याकांड की CBI जांच फिर हुई शुरू, राजा भैया के प्रतिनिधि ने सीओ की पत्नी की FIR को दी चुनौती

कुछ देर बाद दोनों शैलेंद्र की बोलेरो से रायबरेली की तरफ निकल पड़े, लेकिन खैरहनी गांव के पास हादसा हो गया। गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र और आशीष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने शैलेंद्र को मृत घोषित कर दिया। आशीष को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन चिकित्सक उनकी जान नहीं बचा सके।

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

चुरुवा पश्चिम बाइपास के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार की कार की टक्कर से बाइक सवार लखनऊ के परवल पश्चिम, सरोजनी नगर निवासी राम विलास की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा अंशू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। रामविलास ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, नहीं तो उनकी जान बच सकती थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।