Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

तीन दिन के लिए निरस्त हुई तीन जोड़ी ट्रेनें

जासं, रायबरेली : जिले से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनें तीन दिन निरस्त रहेंगी। रविवार को इस

By JagranEdited By: Updated: Sun, 07 Oct 2018 07:00 PM (IST)
Hero Image
तीन दिन के लिए निरस्त हुई तीन जोड़ी ट्रेनें

जासं, रायबरेली : जिले से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनें तीन दिन निरस्त रहेंगी। रविवार को इसका पहला दिन था। मुसाफिर निर्धारित समय पर रायबरेली रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे। जब ट्रेनों के रद्द होने का पता चला तो वे मायूस हो गए। उन्हें दूसरी ट्रेनों में धक्के खाते हुए सफर करने को मजबूर होना पड़ा। इसके अलावा ट्रेनों की लेटलतीफी ने भी यात्रियों को परेशान किया।

उत्तर रेलवे की ओर से प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर इंटरला¨कग और नॉन इंटरला¨कग कार्य कराया जाना है। इसके चलते स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इनमें रायबरेली से होकर जाने वाली इंटरसिटी, प्रयाग पैसेंजर और लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं। ट्रेन संख्या 14203 और 14204 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 54254-54253 लखनऊ-प्रयाग-लखनऊ पैसेंजर, 54255 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन 10 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर नौ अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दी गई है। इसके अलावा ट्रेन संख्या 12875 पुरी से आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। यह ट्रेन वाराणसी-जफराबाद-सुलतानपुर होते हुए उतरेटिया जाएगी। ट्रेन संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर तक चलने वाली अमृतसर मेल को वाराणसी-जफराबाद-सुल्तानपुर-उतरेटिया होकर चलाया जाएगा।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर