Move to Jagran APP

उत्‍तर प्रदेश के बाशिंदों के लिए काम की खबर, अब 130 की स्पीड से फर्राटा भरेंगी ट्रेनें

UP News उत्तर प्रदेश के रायबरेली में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने जा रही है। अब ट्रेनें 110 की बजाय 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी। इससे आने-जाने वाले यात्रियों और व्यापारियों को काफी फायदा होगा। इस अपग्रेड के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं इस बदलाव से जुड़ी पूरी जानकारी नीचे दी गई खबर में।

By Pulak Tripathi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 17 Nov 2024 03:42 PM (IST)
Hero Image
UP News: 35 जोड़ी यात्री गाड़ियों के यात्रियों को मिलेगा फायदा। फाइल
जागरण संवाददाता, रायबरेली। UP News: स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनें अब 110 की स्पीड में नहीं बल्कि 130 की स्पीड से दौड़ेंगी। जिसकाे लेकर तैयारी करने के साथ-साथ उसमें आने वाले अड़चनों को दूर करने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।

इसका फायदा आने-जाने वाली 35 जोड़ी यात्री गाड़ियों के यात्रियों को मिलेगा। साथ ही व्यापारिक क्षेत्र में प्रयाेग हो रही मालगाड़ियों के आने-जाने में भी सहूलियत मिलेगा।

उतरेठिया से बछरावां वाया रायबरेली एवं रायबरेली से मिश्रौली के दो सेक्सन हैंं, जिन सेक्सन में कुल 114 टर्निंग प्वाइंट रेल पटरी बिछी हैं। जिससे एक पटरी से दूसरे पटरी के लिए ट्रेनों को ले जाया जाता है। इन टर्निंग प्वाइंट में ओवर राइडिंग स्विच को बदलकर वहां पर थिक वेब स्विच लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-IPL Auction के लिए चुने गए उत्‍तराखंड के आठ क्रिकेटर, पढ़ें कौन हैं ये धुरंधर?

बदले जा रहे थिक वेब स्विच

उतरेठिया से बछरावां सेक्सन के बीच 57 थिक वेब स्विच बदले जा रहे हैं। जबकि रायबरेली से मिश्रौली सेक्सन तक 57 में 37 लगह थिक वेब स्विच बदल दिए गए हैं, 20 में बदलने शेष हैं। जिसको लेकर रविवार के दिन स्टेशन में पुराने लगे ओवरराइडिंग स्विच को बदलकर वहां पर थिक वेब स्विच लगाने का कार्य किया जाएगा।

ओवर राइडिंग स्विच निकालकर लगाया जा रहा थिक वेब स्विच

सहायक मंडल अभियंता एसके पाण्डेय का कहना है कि अभी तक लखनऊ से रायबरेली वाया प्रतापगढ़ रेलमार्ग पर समस्त ट्रेनों की स्‍पीड 110 थी। जिसमें स्पीड की गति अब 130 की जाएगी। जिस उद्देश्‍य से रेलपटरी में लगी एक पटरी से दूसरी पटरी में ले जाने हेतु पुराने ओवर राइडिंग स्विच निकालकर वहां पर थिक वेब स्विच उसकी जगह लगाया जा रहा है। शेष 20 थिक वेब स्विच लगाने का कार्य रविवार के दिन से स्टेशन से प्रारंभ होगा।

यात्रियों व नौकरी धारक एवं व्यवसायी को मिलेगा फायदा

स्टेशन होकर 35 जोड़ी से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है। जिससे नाैकरी धारक से लेकर कोर्ट में पहुंचने हेतु उनको स्पीड में दिक्कतें होती थी। जिसको लेकर आने वाले समय में उनको बड़ी राहत मिलने वाली है। क्योंकि ट्रेनों की स्पीड की गति 110 की जगह 130 हो जाएगी। जिससे ट्रेन फर्राटा भरते हुए उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा देंगी।

वहीं जिले में साइडिंग के हरचंदपुर व रूपामऊ आदि हैं, इसके आलावा कुंदनगंज में बिरला सीमेंट व क्लिंकर मालगाड़ी से ही आता है। स्पीड से व्यवसायिक लाइन में भी फायदा होगा।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: चारपाई से उठने के लिए कहा तो मकान मालकिन ने खोया आपा, 10-12 लोगों संग मिलकर किराएदार को धुन डाला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।