Move to Jagran APP

परिवहन निगम की आमदनी में आ रही गिरावट, अब कम आय लाने वाले परिचालकों की होगी जवाबदेही; मुख्यालय भेजे जाएंगे नाम

रायबरेली जिले में परिवहन निगम की आय में निरंतर गिरावट आ रही है। इस गिरावट में सुधार के लिए एआरएम ने नई पहल शुरू की है। अब कम व अधिक आय लाने वाले परिचालकों का नाम रोजाना बोर्ड पर प्रदर्शित होंगे। कम आय वाले परिचालकों की जवाबदेही भी तय की जाएगी। एक बस पर न्यूनतम 50 प्रतिशत लोड फैक्टर प्रतिदिन देने का लक्ष्य एआरएम ने दे रखा है।

By Safeer Ahmed Edited By: Riya Pandey Updated: Sun, 13 Oct 2024 06:37 PM (IST)
Hero Image
कम आय लाने वाले परिचालकों पर कार्रवाई तय (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, रायबरेली। परिवहन निगम की आय में निरंतर गिरावट को देखते हुए एआरएम ने नई पहल शुरू की है। कम व अधिक आय लाने वाले परिचालकों का नाम प्रतिदिन अब बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही परिचालकों की जवाबदेही भी तय की जाएगी।

परिवहन निगम के डिपो में 152 बसें संचालित हैं। इसमें एक बस पर न्यूनतम 50 प्रतिशत लोड फैक्टर प्रतिदिन देने का लक्ष्य विभाग के निर्देश पर एआरएम ने दे रखा है। जिस लक्ष्य में निरंतर गिरावट होने पर एआरएम ने प्रतिदिन उसकी निगरानी बढ़ा दी गई है।

कम आय लाने वाले परिचालकों को देनी होगी जवाबदेही

एआरएम दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेशन के केंद्र प्रभारी कार्यालय के बगल में एक बोर्ड लगाया गया है। इस बोर्ड पर 50 प्रतिशत से कम आय लाने वाले 10 परिचालक व सर्वाधिक लाने वाले 10 परिचालक का नाम लिखा जाएगा। यह अभियान शुरू कर दिया गया है। इसमें कम आय लाने वाले परिचालक को प्रतिदिन जवाबदेही सुनिश्चित की गई है।

यह भी पढ़ें- रेल कर्मियों को बड़ी राहत! अब देश के किसी भी स्टेशन पर मिलेगी ऑनलाइन चिकित्सा सुविधा, बस इंस्टॉल करना होगा ये APP

मुख्यालय को भेजे गए पांच-पांच नाम

सर्वाधिक आय लाने वाले परिचालक को प्रोत्साहन के लिए उसके विभागीय अभिलेख में अच्छा लिखकर उसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रतिदिन भेजी जा रही है। इसको लेकर शुरुआत में दोनों के पांच-पांच नाम भेजे गए हैं।

कम आय लाने वाले मोहित, सरोज, गोविंद सिंह, सोनू, प्रदीप कुमार व अधिक आय लाने वाले दयासागर तिवारी, पंकज शर्मा, विवेक श्रीवास्तव, राजेश पांडेय, विवेक कुमार सिंह का नाम आरएम लखनऊ व विभागीय मुख्यालय भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- सवालों के घेरे में समाज कल्याण विभाग, दो साल से मृतक के खाते में भेज रहा पेंशन- जरूरतमंद लगा रहे विभाग के चक्कर

बेटिकट मिले 18 यात्री

दरअसल परिवहन निगम की बस चेकिंग के दौरान 18 बेटिकट यात्री व 750 किलो ग्राम सामग्री बिना बुकिंग के मिली। इस पर परिचालकों से जवाब मांगा गया है।

एआरएम दिनेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि नियमित परिचालक हिमांशु प्रकाश सिंह, धीरेंद्र सिंह, अजीत कुमार, दयाशंकर गुप्ता, अजय अवस्थी व संविदा परिचालक नीलेश, बैजनाथ, सुनील, सचिन शेखर श्रीवास्तव, राकेश कुमार, मुनेश कुमार, अविनाश शर्मा, महेश्वरी प्रसाद, मो साबिर, नितिन कुमार व आउटसोर्स परिचालक शिवम गुप्ता, विवेक कुमार, मोहित कुमार, सारांश आदि को 18 बेटिकट यात्री व 750 किलो ग्राम सामग्री बिना बुकिंग के ले जाते पकड़ा गया। सभी को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब संतोषजनक न मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।