Move to Jagran APP

अच्छी खबर: बस नंबर डालते ही दिखेगा ड्राइवर का नाम और एड्रेस, क्या है तरीका?

विभागीय अधिकारियों द्वारा सभी का डाटा आनलाइन कराने का काम तेजी से कराया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी व्यवस्था होने पर चालक व परिचालक किसी यात्री से बदसलूकी करने यात्रियों को रास्ते में बस से उतार देने आदि की शिकायतों में कमी आएगी। साथ ही यदि किसी बस की दुर्घटना होती है तो उसके चालक व परिचालक के नाम व पता खोजने में सहूलियत होगी।

By Nitesh Srivastava Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Fri, 18 Oct 2024 07:39 PM (IST)
Hero Image
बसों में चलने वाले ड्राइवर-कंडेक्टर अब अपना नाम-पता नहीं छिपा पाएंगे (प्रतीकात्मक तस्वीर)। जागरण
कुमार सर्वेश, रायबरेली। परिवहन निगम बसों में सफर करने के दौरान यात्री अब चालक व परिचालक का नाम और पता आसानी से जान सकेंगे। इसके लिए यात्रियों को विभाग की वेबसाइट पर जाकर बस नंबर डालना होगा, जिसके बाद चालक व परिचालक का पूरा ब्यौरा यात्री के सामने आ जाएगा।

परिवहन निगम डिपो में कुल 151 बसें संचालित है। इन बसों में चलने वाले चालक व परिचालक अब अपना नाम व पता नहीं छिपा पाएंगे। चालक व परिचालक की ड्यूटी बस में लगेगी, उस गाड़ी के नंबर पर उनका नाम पता अपलोड किया जाएगा।

विभागीय अधिकारियों द्वारा सभी का डाटा आनलाइन कराने का काम तेजी से कराया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी व्यवस्था होने पर चालक व परिचालक किसी यात्री से बदसलूकी करने, यात्रियों को रास्ते में बस से उतार देने आदि की शिकायतों में कमी आएगी। साथ ही यदि किसी बस की दुर्घटना होती है तो उसके चालक व परिचालक के नाम व पता खोजने में सहूलियत होगी।

बस डिपो से चलने से एक घंटा पहले चालक व परिचालक का नाम पता उनके नंबर डालने पर पता चलने लगेगा। इसके लिए जिले के नाम के सामने यूपीएसआरटीसी डाट फिर बस का नंबर (UPSRTC.XXXXXXXX) डालना होगा।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि चालक व परिचालक का नाम व पता एवं सभी बसों का नंबर वेब साइड में अपलोड किया जा रहा है। चालक व परिचालक द्वारा बस ले जाने से एक घंटे पूर्व ही उनकी जानकारी बस नंबर के साथ अपलोड कर दी जाएगी।

यह बहुत अच्छी पहल है। यात्रियों सुविधाओं व उनकी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इसे लागू किया जा रहा है। यात्री सुविधाएं ही विभाग की प्राथमिकता भी है।

आरके त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रबंधक

25 अक्टूबर से दिल्ली के लिए चलेंगी आठ नई बसें

25 अक्टूबर से दिल्ली के लिए चलेंगी आठ नई बसें रायबरेली।परिवहन निगम डिपो धनतेरस व दीपावली के त्योहार को लेकर परिवहन निगम ने दिल्ली के लिए जाने वाली बसों में इजाफा किया है जबकि अन्य रूटों में फेरे बढ़ाने का रूपरेखा तैयार किया है।

परिवहन निगम डिपो में कुल 151 बसें संचालित है ।जिसमें दिल्ली के लिए दस बसें संचालित है जिस रूट पर धनतेरस व दीपावली के त्योहार को लेकर 8 नई बसों का संचालन 25 अक्टूबर से किया जाएगा। जबकि लखनऊ, कानपुर, सुल्तानपुर आदि रूटों पर चलने वाली समस्त बसों के दो दो फेरे अतिरिक्त बढ़ाए जाएंगे।

एआरएम दिनेशचन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली के लिए अभी तक 10 बसें चलती थी जिस रूट पर 8 बसें अतिरिक्त नई धनतेरस व दीपावली को लेकर लगा दिया गया है और लखनऊ के चलने वाली 50 बस; कानपुर के लिए 30 बस; सुल्तानपुर के लिए 11 बसें ; 9 बसों के दो दो फेरे 25 अक्टूबर से अलग से 5 नवंबर तक लगाने होंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।