Move to Jagran APP

UP News: रोडवेज बस में निःशुल्क ले जा सकेंगे 20 किलो तक सामान, अधिक भार होने पर करानी होगी बुकिंग

रोडवेज बस में जल्द ही पार्सेल सर्विस शुरू होने वाली है। इसके साथ ही एक नया नियम सामने आया है। यात्री अब अपने साथ 20 किलोग्राम तक का पार्सल निश्शुल्क ले जा सकते हैं। पार्सल का भार 20 किलोग्राम से अधिक होने पर उसकी बुकिंग करानी होगी। बिना बुकिंग सामान पाए जाने पर चालक और परिचालक पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

By Safeer Ahmed Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 31 Jul 2024 09:33 PM (IST)
Hero Image
रोडवेज बस में निःशुल्क ले जा सकेंगे 20 किलो तक सामान
जागरण संवाददाता, रायबरेली। रोडवेज बस में यात्रा कर रहे यात्री अब अपने साथ 20 किलोग्राम तक का पार्सल निश्शुल्क ले जा सकते हैं। पार्सल का भार 20 किलोग्राम से अधिक होने पर उसकी बुकिंग करानी होगी। रोजवेज के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा की ओर से जारी आदेश से एक ओर जहां यात्रियों का सुविधा मिलेगी वहीं बस में बिना बुकिंग सामान पाए जाने पर चालक और परिचालक पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

20 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं बिना बुकिंग

एआरएम दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि डिपो के सभी बस चालक व परिचालकों को चेतावनी पत्र के साथ नए निर्देश का अनुपालन करने काे कहा गया है। उन्होंने बताया कि अपर प्रबंध निदेशक द्वारा जारी आदेश के अनुसार यात्री अब अपने साथ 20 किलोग्राम वजन तक का सामान बिना बुकिंग के ले जा सकते हैं।

यात्री अपने साथ अधिकतम 80 किलोग्राम भार तक ही सामान ले सकते हैं एवं एक बस में 500 किलोग्राम से अधिक की बुकिंग नहीं की जाएगी। ऐसा करते हुए पाए जाने पर प्रथम बार कठोर कार्रवाई व दूसरी बार पकड़े जाने पर नियमित परिचालक को निलंबित व संविदा परिचालक की संविदा समाप्त होने की कार्रवाई की जाएगी। आदेश के अनुसार बस में यात्रा कर रहे यात्री का ही सामान बुक किया जाएगा। यदि ऐसा नहीं किया गया तो पार्सल जमा करवा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - 

2024 में भी बन सकता है Ayushman Card, कोई अस्पताल इलाज करने से मना करे तो टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।