Move to Jagran APP

राहुल गांधी के सामने ही पीएम मोदी की तारीफ, विधायक की बातें सुन कांग्रेस सांसद रह गए हैरान… ऐसा था रिएक्शन!

रायबरेली में दिशा बैठक में सांसद राहुल गांधी को केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी गई। विधायक डॉ. मनोज पांडेय ने जल जीवन मिशन की सराहना की और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की प्रस्तुति सुनकर राहुल गांधी कुछ देर तक सन्न रह गए फिर कहा कि योजना के तहत कराए गए विकास कार्यों की जांच कराई जाएगी।

By Pulak Tripathi Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 05 Nov 2024 09:59 PM (IST)
Hero Image
बचत भवन सभागार में बैठक में सांसद राहुल गांधी। जागरण
पुलक त्रिपाठी, रायबरेली। अपने ही गढ़ में केंद्रीय योजनाओं की हकीकत जानने के लिए जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण (दिशा) की बैठक में सांसद व लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी हतप्रभ दिखे। बैठक में जनप्रतिनिधियों की ओर से केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की प्रस्तुति को सुनने के बाद राहुल गांधी कुछ देर तक सन्न रह गए। 

विधायक की बातों पर राहुल को हुई हैरानी

राहुल गांधी तब हैरान हुए जब सपा के टिकट पर चुनाव जीते और अब भाजपा में शामिल हो चुके ऊंचाहार से विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि देश की आजादी के बाद से अब तक अगर किसी ने पेयजल के लिए सबसे अधिक बजट दिया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जल जीवन मिशन ऐसी योजना है, जिसमें गांव के लोगों को शुद्ध पानी दिया जा रहा है। ऐसी सोच सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की ही हो सकती है। 

मेज थपथपाकर मिला समर्थन

ऊंचाहार विधायक ने कहा कि जिन गांवों में पानी नहीं पहुंचा है, वहां पेयजल की आपूर्ति जल्द देने की कवायद चल रही है। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। जिस पर मौजूद सभी सदस्यों ने मेज थपथपाकर समर्थन दिया। 

राहुल गांधी बोले- जांच होगी

राहुल गांधी भी डॉ. मनोज पांडेय के धन्यवाद प्रस्ताव को सुनकर अवाक रह गए। मजे की बात यह रही कि विपक्ष के नेता की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किए जाने पर राहुल गांधी विधायक की ओर देखने लगे और बोले इस योजना के तहत कराए गए विकास कार्यों की जांच कराई जाएगी। 

इस पर डाॅ. मनोज पांडेय ने कहा कि आप जांच कराते रहें, पर जिस योजना का लाभ आम जनमानस को मिला है और मिल रहा है, उसमें प्रधानमंत्री को धन्यवाद जाना चाहिए। 

सीडीओ ने बताई विकास की हकीकत

मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने बताया कि जलजीवन मिशन के तहत 2250 करोड़ से पानी की टंकी व पाइप लाइन डालने की योजना है। जल निगम के अनुसार, अब तक 11004 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है। जिले में 863 पानी की टंकियों का निर्माण किया जाना है, जिसमें 162 का निर्माण हो चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है। 

सीडीओ ने बताया कि ऊंचाहार विधायक की ओर से जल जीवन मिशन के तहत कराए गए विकास कार्यों की सराहना की गई, साथ ही प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने का प्रस्ताव भी रखा गया।

यह भी पढ़ें: शख्स ने अपने ही परिवार की कर डाली हत्या, तीन बच्चों और पत्नी को उतारा मौत के घाट, 10 किमी दूर मिली आरोपी की लाश

यह भी पढ़ें: UPPSC Exam Date: पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ परीक्षा की तिथि घोषित, आयोग ने लागू किया नॉर्मलाइजेशन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।