UP Highway : हाइवे बनाने से पहले बताया- मुआवजा मिलेगा, किसानों ने दे दी अपनी जमीन- अब हो गई यह फजीहत; नहीं मिलेगा मुआवजा!
ऊंचाहार के नौवनहार गांव निवासी जगदीश जगन्नाथ घुरई रामराज रघुनाथ राम प्रकाश जामुनी देवी समेत दर्जनों किसानों का कहना है कि बाइपास निर्माण को लेकर एनएचएआइ द्वारा पूरा भुगतान किए बिना ही जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है।
By vikash chandra bajpaiEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Mon, 30 Oct 2023 09:19 PM (IST)
संवादसूत्र, ऊंचाहार : खोजनपुर से पट्टी रहस कैथवल होते हुए एनएचएआइ बाइपास बना रही जा रहा है। किसानों का आरोप है कि एनएचआइ ने उनकी जमीनों का पूरा मूल्य बिना चुकता किए ही निर्माण शुरू कर दिया गया है। सोमवार की शाम आक्रोशित किसानों ने गांव के पास निर्माणाधीन बाइपास पर प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की।
ऊंचाहार के नौवनहार गांव निवासी जगदीश, जगन्नाथ, घुरई, रामराज, रघुनाथ, राम प्रकाश, जामुनी देवी समेत दर्जनों किसानों का कहना है कि बाइपास निर्माण को लेकर एनएचएआइ द्वारा पूरा भुगतान किए बिना ही जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है।
इस समस्या को लेकर कई बार जिलाधिकारी व एसडीएम से शिकायत की गई, लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिल सका है। आक्रोशित किसानों ने सोमवार को मुआवजे की रकम दिलाने की मांग करते हुए गांव के पास प्रदर्शन किया। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि एनएचएआइ के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही किसानों को उनकी भूमि का बाकी पैसा दिलाया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।