Move to Jagran APP

176 रोगियों ने कराई जांच

By Edited By: Updated: Sun, 05 Feb 2012 10:26 PM (IST)
176 रोगियों ने कराई जांच

रामपुर। सेंट जोसेफ अस्पताल में आयोजित स्वास्थ शिविर में 176 रोगियों का परीक्षण किया गया।

महिला कल्याण समिति की ओर से रविवार को सेंटर जोसफ में लगे इस शिविर में फोर्टिस एस्कार्ट दिल्ली से डा. पी. अग्रवाल, डा. रजनीश कुमार और डा. विकास कुमार ने मरीजों को देखा। मरीजों के मुफ्त चेकअप हुए और ईको कार्डियोग्राफी, ईसीजी, खून आदि की भी जांच निशुल्क की गई। स्थानीय डाक्टरों में हृदयरोग विशेषज्ञ डा. विशेष कुमार, डा. सौरभ गुप्ता ने भी मरीजों को परामर्श दिए। इसके अलावा डा. सुरभि वर्मा, डा. संदीप वर्मा, आरएस भटनागर, विनोद बिहारी जैन, आशा अरोरा, जर्नादन, समिति की उपाध्यक्षा रेखा रस्तोगी, सचिव अंजू जैन, विजय दिवाकर, नीता जैन आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम संयोजिका डा. बसंत गुप्ता ने आभार जताया। समापन सीआरपीएफ के डीआइजी ज्ञानेंद्र कुमार ने किया। मीडिया प्रभारी सोनिया गुप्ता ने बताया कि शिविर में आए मरीज अगले छह माह तक दिल्ली जाकर फोर्टिस एस्कार्ट में मुफ्त परामर्श ले सकते हैं। उनके लिए वहां जांच शुल्क में भी छूट की व्यवस्था होगी।

उधर, व‌र्ल्ड आर्गेनाइजेशन आफ रिलीजन्स एंड नालेज के तत्वावधान में हजरत मुहम्मद मुस्तफा के जन्मदिन की खुशी में सिम्बायोसिस स्कूल में करूणा दिवस मनाया गया। शिविर लगा, जिसमें डा. ताज मोहम्मद, डा. निसार अहमद खान, डा. आरिफ सिद्दीकी, डा. ज्ञानेंद्र जैन, आदि ने मरीजों का मुफ्त परीक्षण किया। दवाएं भी बांटी। संगठन के अध्यक्ष सैयद अब्दुल्लाह तारिक ने आभार जताया। इस मौके पर रामपुर इनफारमेशन सेंटर की ओर से दीनी किताबों का भी वितरण किया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर