Move to Jagran APP

Azam Khan के बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम के दो जन्‍म प्रमाणपत्र के मामले में गवाही देने पहुंचे कन्नौज के एडीएम

Two Birth certificates Case of Abdullah Azam भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला के खिलाफ अलग-अलग जन्मतिथि से दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी। इस मामले में अब्दुल्ला के अलावा उनके पिता आजम खां और मां पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा भी आरोपित हैं।

By Jagran NewsEdited By: Vivek BajpaiUpdated: Fri, 28 Oct 2022 05:45 PM (IST)
Hero Image
Two Birth certificates Case of Abdullah Azam: आजम खां रामपुर शहर सीट से विधायक हैं। जागरण आर्काइव
रामपुर, जागरण संवाददाता। Abdullah Azam's Two Birth certificates Case : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं शहर विधायक आजम खां के बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई। अभियोजन की ओर से गवाह कन्नौज के अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार गवाही के लिए कोर्ट पहुंचे। उनके बयान हो गए हैं। अब 31 अक्टूबर को उनसे बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा जिरह की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Azam Khan ने जिस IAS Officer के लिए कहा था 'जूते साफ कराऊंगा', उसी ने संकट में डाल दी राजनीति 

भाजपा नेता ने पंजीकृत कराया था अभियोग

भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला के खिलाफ अलग-अलग जन्मतिथि से दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी। इस मामले में अब्दुल्ला के अलावा उनके पिता आजम खां और मां पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा भी आरोपित हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किए थे। इसकी सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है।

यह भी पढ़ें:- सपा शासन में Azam Khan की भैंसों का भी था रुतबा, पुलिस थाने में भैंसों को मिला था वीआईपी ट्रीटमेंट

तब स्‍वार के एसडीएम थे कन्‍नौज एडीएम

शुक्रवार को इस मामले में अपर जिलाधिकारी कन्नौज गवाही के लिए कोर्ट पहुंचे। अपर जिलाधिकारी घटना के समय जिले की स्वार तहसील के उप जिलाधिकारी थे और उन्हें विधानसभा चुनाव में निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था। उन्होंने ही अब्दुल्ला का नामांकन पत्र जमा किया था, जिसमें जन्मतिथि को लेकर मामला चल रहा है। उनके बयान कोर्ट ने दर्ज कर लिए हैं। उनसे बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने जिरह की। जिरह पूरी नहीं हो सकी। भाजपा नेता के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि अब 31 अक्टूबर को जिरह की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।