Rampur News : ट्रैक्टर से जोता मुक्तिधाम स्थल, दो लोग गिरफ्तार, भेजा जेल; अधिकारियों ने शवों के अवशेषों को मिट्टी में दबवाया
कुछ ही देर में काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी। शाहबाद एसडीएम सुनील कुमार प्रथम व सीओ संगम कुमार समेत थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने दिखाई दे रहे शवों के अवशेषों को मिट्टी में दबवाया। थानाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस मामले में सगे भाइयों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
संवाद सूत्र, सैफनी। खरसोल गांव में मुक्तिधाम स्थल को मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने ट्रैक्टर से जोत दिया,जिससे हिंदुओं में आक्रोश फैल गया। काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और मुस्लिम संप्रदाय के लोगों के प्रति नाराजगी जताई। एसडीएम व सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। श्मशान घाट तालाब में है जहां ग्राम प्रधान की ओर से तालाब का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।
सैफनी थाना क्षेत्र के ग्राम खरसोल के जंगल में मुक्तिधाम स्थल श्मशान घाट है,जहां बच्चों के शव दफनाए जाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार की देर शाम गांव के ही मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने इस श्मशान घाट स्थल को ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर से जोत दिया, इससे वहां पर दफनाए गए शवों के अवशेष बाहर निकल आए। शनिवार की सुबह जब गांव के लोग उधर से गुजरे तो उन्हें श्मशान घाट पर शव के अवशेष पड़े मिले।
इस पर ग्रामीणों में रोष पनपने लगा। कुछ ही देर में काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी। शाहबाद एसडीएम सुनील कुमार प्रथम व सीओ संगम कुमार समेत थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने दिखाई दे रहे शवों के अवशेषों को मिट्टी में दबवाया। थानाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस मामले में सगे भाइयों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी संगम कुमार ने बताया कि खरसौल में बड़ा तालाब है। इसी में हिंदू समाज के बच्चे एवं अविवाहित लोग दफन किए जाते हैं। इस तालाब का ग्राम पंचायत की ओर से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, इसके लिए बजट भी मिला है।गांव की प्रधान कमला देवी हैं, लेकिन उनका काम दूसरे लोग देखते हैं। यह लोग ही जीर्णोद्धार कराने के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और मुक्तिधाम में बनी कब्रों की भी जुताई कर दी,जिससे हिंदू समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुईं। इस मामले में सुहाब मियां व नासिर मियां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।