Azam Khan: आजम खां के ट्रस्ट से भवन खाली कराने की तैयारी में प्रशासन, डीएम को निर्देश जारी
Azam Khan शासन ने समाजवादी पार्टी के दफ्तर और आजम खां के रामपुर पब्लिक स्कूल की लीज खत्म कर दी है। अब इस इमारत को खाली कराया जाएगा। इसके लिए जौहर ट्रस्ट को नोटिस भी दे दिया है। यह इमारत ट्रस्ट के नाम ही आवंटित की गई थी। इसे 30 साल के लिए 100 रुपये सालाना की लीज पर दिया गया। चार दिन पहले शासन ने लीज निरस्त कर दी।
By Mohd MuslemeenEdited By: riya.pandeyUpdated: Fri, 03 Nov 2023 09:16 PM (IST)
जागरण संवाददाता, रामपुर। Azam Khan: शासन ने समाजवादी पार्टी के दफ्तर और आजम खां के रामपुर पब्लिक स्कूल की लीज खत्म कर दी है। अब इस इमारत को खाली कराया जाएगा। इसके लिए जौहर ट्रस्ट को नोटिस भी दे दिया है। यह इमारत ट्रस्ट के नाम ही आवंटित की गई थी। इसे 30 साल के लिए 100 रुपये सालाना की लीज पर दिया गया। चार दिन पहले शासन ने लीज निरस्त कर दी। अपर मुख्य सचिव ने डीएम को भी निर्देश जारी कर दिए। डीएम ने इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है।
तोपखाना रोड पर इस इमारत में समाजवादी पार्टी का दफ्तर और रामपुर पब्लिक स्कूल चल रहा है। उसमें 1939 में राजकीय मुर्तजा स्कूल खुला था। 1975 में मुर्तजा स्कूल की नई इमारत जौहर रोड पर बना दी गई। तब स्कूल नई इमारत में शिफ्ट हो गया और खाली भवन में जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय खोल दिए गए।
खाली भवन को अपने जौहर ट्रस्ट के नाम करा लिया आवंटित
1995 में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिए भी जौहर रोड पर नई इमारत बना दी गई। तब यह कार्यालय नए भवन में चला गया और इसके खाली भवन को सपा नेता आजम खां ने अपने जौहर ट्रस्ट के नाम आवंटित करा लिया। इसमें सपा का दफ्तर खोल दिया, तब सूबे में सपा की सरकार थी।इसके बाद 2005 में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का नया भवन गांधी समाधि के पास बन गया। तब यह कार्यालय नए भवन में शिफ्ट हो गया। इसके खाली भवन को भी आजम खां ने जौहर ट्रस्ट के नाम करा लिया। उस समय भी सपा की सरकार थी।
शासन ने लीज किया निरस्त
एक अगस्त 2012 को सपा शासन में 41181 वर्ग फीट की इस पूरी इमारत को 30 साल के लिए 100 रुपये सालाना लीज पर शासन ने जौहर ट्रस्ट को दे दिया। आजम खां इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। चार दिन पहले शासन ने इस लीज को निरस्त कर दिया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने डीएम को भवन खाली कराने के लिए आदेश जारी कर दिए। डीएम ने पांच सदस्यीय टीम बना दी है।जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने एक सप्ताह के अंदर भवन खाली करने के लिए जौहर ट्रस्ट के अध्यक्ष को नोटिस जारी किया है, जो स्कूल में भेज दिया गया है।जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस विद्यालय में नर्सरी से कक्षा आठ तक की 636 छात्राएं पढ़ती हैं। इनका दाखिला दूसरे स्कूलों में कराने की व्यवस्था की जा रही है। यह कार्य जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कराया जाएगा।यह भी पढ़ें - Azam Khan: खाली कराया जाएगा सपा कार्यालय और आजम खां का स्कूल, पांच सदस्यीय कमेटी का गठन
यह भी पढ़ें - आजम खां के कब्जे से खाली कराई गई बिल्डिंग में होगा ये काम, जल्द भेजा जाएगा भवन खाली करने का नोटिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।