Azam khan की जौहर यूनिवर्सिटी से चोरी का सामान बरामद कराने वाले Abdullah Azam के दोस्तों की जमानत अर्जी खारिज
अब्दुल्ला के दाेस्तों को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों से पूछताछ के बाद ही पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी से नगर पालिका की सफाई मशीन और चोरी की किताबें व अमारियां बरामद की थीं। मशीन को यूनिवर्सिटी परिसर में जमीन में दबा दिया था।
By Vivek BajpaiEdited By: Updated: Fri, 28 Oct 2022 08:01 PM (IST)
रामपुर, जागरण संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के बेटे विधायक अब्दुल्ला के दोस्तों की धोखाधड़ी व जुआ अधिनियम मामले में जमानत अर्जी अदालत ने खारिज कर दी है। आजम खां शहर विधानसभा सीट से विधायक हैं, जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला स्वार-टांडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं।
यह भी पढ़ें:- Azam Khan News: कोर्ट से सजा के बाद सपा विधायक आजम खां की विधानसभा सदस्यता समाप्त, रामपुर सीट रिक्त घोषित
जुआ खेलते वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार हुए थे अब्दुल्ला के दोस्त
अब्दुल्ला आजम के दोस्त अनवार और सालिम का करीब डेढ़ माह पहले जुआ खेलते वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी पंजीकृत की थी। बाद में दोनों दाेस्तों को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों से पूछताछ के बाद ही पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी से नगर पालिका की सफाई मशीन और चोरी की किताबें व अमारियां बरामद की थीं। मशीन को यूनिवर्सिटी परिसर में जमीन में दबा दिया था। पुलिस ने इन टुकड़ों को बरामद कर आजम खां और अब्दुल्ला के दोस्तों के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की थी।यह भी पढ़ें:- Azam Khan के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में गवाही देने पहुंचे कन्नौज के एडीएम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।