Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ईरान देश के पर्यटकों की सड़क हादसे में कार क्षतिग्रस्त, दंपती गंभीर

रौराकलां हाईवे के पास हुआ हादसा

By JagranEdited By: Updated: Thu, 26 Dec 2019 06:10 AM (IST)
Hero Image
ईरान देश के पर्यटकों की सड़क हादसे में कार क्षतिग्रस्त, दंपती गंभीर

मिलक : भारत भ्रमण पर आए ईरान देश के पर्यटकों की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद पुलिस अभिरक्षा में सभी पर्यटकों को रामपुर रेफर कर दिया गया।

हादसा बुधवार शाम चार बजे रौराकलां हाइवे बाइपास पर हुआ। ईरान निवासी आरिफ अपनी पत्नी रुखसार और 17 वर्षीय पुत्री अफ्शा और 14 वर्षीय पुत्री अनीसा व 10 वर्षीय पुत्र के साथ लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। रौरा कलां बाइपास पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक लेकर चालक मौके से फरार हो गया।

दचीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल आरिफ और उनकी पत्नी रुखसार को जिला अस्पताल रेफर किए जाने का इन्तजाम किया जा रहा था। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने एलआइयू को सूचना दी। पर्यटकों को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेज दिया।

कोतवाल वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घायल पर्यटक भारत भ्रमण पर आए थे। उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। घायलों को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें