Move to Jagran APP

आजम खां के कब्जे से खाली कराई गई बिल्डिंग में होगा ये काम, जल्द भेजा जाएगा भवन खाली करने का नोटिस

Azam Khan News राजकीय मुर्तजा स्कूल के 41181 फीट भवन को आजम खां ने मात्र 100 रुपये सालाना की लीज पर सपा सरकार से 30 साल के लिए आवंटित करा लिया था। इसे लेकर कई बार शिकायतें भी हुईं जांच पड़ताल भी हुई लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाई। मंगलवार को कैबिनेट ने आजम खां के जौहर ट्रस्ट की लीज खत्म करने का निर्णय लिया।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Thu, 02 Nov 2023 01:02 PM (IST)
Hero Image
Azam Khan News: आजम खां के कब्जे से खाली कराए भवनों में खुलेंगे कालेज
 जागरण संवाददाता, रामपुर। समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खां के कब्जे से खाली कराए गए भवनों में राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज और ITI खोले जाएंगे। फिलहाल यह किले में संचालित किए जा रहे हैं। इनके शिफ्ट होने के बाद खाली भवनों को रजा लाइब्रेरी को सौंपा जाएगा। इसके साथ ही लाइब्रेरी और किले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

राजकीय मुर्तजा स्कूल के 41,181 फीट भवन को आजम खां ने मात्र 100 रुपये सालाना की लीज पर सपा सरकार से 30 साल के लिए आवंटित करा लिया था। इसे लेकर कई बार शिकायतें भी हुईं, जांच पड़ताल भी हुई, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाई। पिछले माह डीएम ने फिर जांच कराई और शासन को रिपोर्ट भेजी।

यह भी पढ़ें: आजम का वो मशहूर किस्सा- एक डांट ने सिटी मजिस्ट्रेट को खड़े-खड़े कर दिया बेहोश, लोगों ने मारे थे पानी के छींटे..

मंगलवार को कैबिनेट ने आजम खां के जौहर ट्रस्ट की लीज खत्म करने का निर्णय लिया। इसी भवन में सपा का कार्यालय है। आजम खां ने यह भवन जौहर यूनिवर्सिटी के कार्यालय संचालन के लिए ली थी। लेकिन, सपा का कार्यालय खोल लिया। रामपुर पब्लिक स्कूल भी इसी में संचालित किया।

इससे पहले जौहर शोध संस्थान की लीज निरस्त की गई थी। इसमें भी आजम खां का स्कूल चल रहा था। अब इन दोनों भवनों में राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज और आइटीआइ को शिफ्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 100 रुपये सालाना की लीज पर 30 साल के लिए ली थी 41181 वर्ग फीट इमारत, जेल जाने के बाद आजम के हाथ से पार्टी दफ्तर भी निकला

मुरादाबाद के कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि सपा के दफ्तर को खाली कराने के लिए डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ नोटिस जारी करेंगे, ताकि यह लोग अपना सामान बाहर निकाल लें। शीघ्र ही खाली कराने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसे खाली कराने के लिए उन्होंने भी रामपुर में डीएम रहते 2019 में शासन को लिखा था, अब शासन ने इसकी लीज निरस्त कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।