Move to Jagran APP

UPPCL : रामपुर के इन क्षेत्रों में तीन दिन रहेगा बिजली का संकट, तारों की शिफ्टिंंग का काम शुरू

विद्युत उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार प्रसाद ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार टाउन में मुहल्ला कायस्थान में बिजनेस प्लान के अंतर्गत जर्जर तारों की मरम्मत व बदले जाने का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते जर्जर केबल की बदले जाने नए पोल लगाने तथा जर्जर-टूटे खंभों को सही कराने का कार्य 28 से 30 अगस्त तक किया जाएगा। इस कारण सुबह 10 दस से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।

By Rajesh Kumar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Tue, 27 Aug 2024 06:53 PM (IST)
Hero Image
बुधवार को सात घंटे के लिए सड़क मार्ग का यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।
संस, बिलासपुर। नगर के जर्जर बिजली तारों को बदले जाने का नंबर आ गया है। इसी क्रम में पहले मुहल्ला कायस्थान की जर्जर 33 हजार विद्युत लाइनों के तार बदले जाएंगे। यह कार्य बुधवार से आरंभ हाेकर शुक्रवार तक चलेगा। इस कारण 28 से 30 अगस्त तक सुबह 10 से शाम पांच बजे आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार प्रसाद ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार टाउन में मुहल्ला कायस्थान में बिजनेस प्लान के अंतर्गत जर्जर तारों की मरम्मत व बदले जाने का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते जर्जर केबल की बदले जाने, नए पोल लगाने तथा जर्जर-टूटे खंभों को सही कराने का कार्य 28 से 30 अगस्त तक किया जाएगा।

इस कारण सुबह 10 दस से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से समय से पूर्व अपने निजी कार्य पूर्ण करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं से मरम्मत कार्य के दौरान विभाग को सहयोग करने का आग्रह किया।

रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य की वजह से यातायात रहेगा बाधित

नैनीताल हाईवे पर गांव इंदरपुर के पास रेलवे फाटक संख्या 89 पर मशीनों द्वारा रेलवे ट्रैक के मेंटीनेन्स का कार्य किया जाएगा। इस कारण बुधवार को सात घंटे के लिए सड़क मार्ग का यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।

प्रभारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर संतोष कुमार के मुताबिक 28 अगस्त को गांव इंदरपुर के पास रेलवे फाटक संख्या 89 पर मशीनों द्वारा कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से सवेरे दस से शाम पांच बजे तक सड़क का यातायात बंद रहेगा। सड़क यातायात वैकल्पिक मार्ग गांव दिबदिबा होते हुए रुद्रपुर-काशीपुर हाईवे से गुजारा जाएगा। उन्होंने मरम्मत कार्य के दौरान वाहन चालकों से इस कार्य में सहयोग किए जाने का आह्वान किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।