Kanwar Yatra 2024: भारी वाहनों के बाद अब रामपुर हाईवे पर ई-रिक्शा और टेंपो भी बंद, भारी भीड़ से रूट डायवर्जन
Kanwar Yatra 2024 Rampur Update News सावन के चौथे सोमवार पर शिवभक्तों की भारी भीड़ हरिद्वार और ब्रजघाट से गंगाजल लेकर निकल रही है। अपने गंतव्य तक सुरक्षित सफर के लिए पुलिस और प्रशासन ने रामपुर में हाईवे पर जीरो ट्रैफिक कर दिया गया है। सिर्फ कांवड़ियों को ही हाईवे से निकाला जा रहा है। छोटे वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया है।
जागरण संवाददाता, रामपुर। Sawan Ka Somwar Kanwar Yatra: सावन माह के चौथे सोमवार में कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों की संख्या बढ़ने के कारण प्रशासन ने हाईवे पर भारी और हल्के चार पहिया वाहनों के साथ ही ई-रिक्शा और टेंपो के चलने पर भी रोक लगा दी है। ई-रिक्शा और टेंपो के लिए अलग रूट बनाया गया है। रविवार को लगी यह रोक सोमवार को भी जारी रहेगी।
सावन माह में लाखों की संख्या में शिव भक्त ब्रजघाट व हरिद्वार से कांवड़ लेकर आते हैं। इनमें जिले के अलावा बरेली व उत्तराखंड के कांवड़िये भी होते हैं। कांवड़ लाकर शिवालय में जलाभिषेक किया जाता है। इस बार सावन माह में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। इनमें तीन सोमवार बीत चुके हैं। पांचवें सोमवार को रक्षाबंधन पर्व है। इसके चलते अधिकत भक्त चौथे सोमवार को ही जलाभिषेक करेंगे।
भगवा रंग में रंगा नजर आया हाईवे
रविवार को ज्यादातर शिवभक्त पहुंचने लगे हैं। इससे हाईवे भगवा रंग में नजर आने लगा। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने से हाईवे पर अधिक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अभी तक हाईवे पर भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है।- रामपुर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन शाहबाद, बिलारी होते हुए निकाले जा रहे हैं।
- उत्तराखंड से आने वाले वाहनों को चाकू चौराहे से बाईपास पर होते हुए शहजादनगर भेजे जा रहे हैं और यहां से उन्हें कोसी बाईपास पर अजीतपुर पुल से नीचे शाहबाद मार्ग से भेजा जा रहा है।
- मिलक की ओर से आने वाले वाहनों को पटवाई मार्ग से शाहबाद की ओर निकाला जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Bareilly Serial Killer Case: 14 महीने जांच, 30 गांव खंगाले तब हाथ लगा सीरियल किलर; एसएसपी को बताया कैसे कीं हत्याएं
ये भी पढ़ेंः UP Politics: अखिलेश यादव की विधानसभा सीट पर तेज प्रताप यादव लड़ेंगे उपचुनाव, कन्नौज छोड़ने के इनाम में करहल की टिकट
यातायात निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि चौथे सोमवार के लिए इस बार ई-रिक्शा और टेंपो के भी रूट बदल दिए हैं। रविवार और सोमवार को हाईवे पर कोसी पुल से पनवड़िया तक ई-रिक्शा और टेंपो नहीं चलने दिए जाएंगे। ई-रिक्शा और टेंपो को जौहर मार्ग, कचहरी चौराहा, आवास विकास होते हुए शौकत मार्ग और यहां से बाबादीप सिंह नगर बाईपास या फिर राधा रोड से नैनीताल हाईवे होते हुए महिला थाना, जजेज रोड होते हुए पनवड़िया की ओर भेजा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।