Move to Jagran APP

Azam Khan: खाली कराया जाएगा सपा कार्यालय और आजम खां का स्कूल, पांच सदस्यीय कमेटी का गठन

Rampur News समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खां के कब्जे से शिक्षा विभाग के भवन को खाली कराने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इस भवन में सपा कार्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल का संचालन किया जा रहा है। कमेटी स्कूल में अध्ययनरत बच्चों का दूसरी जगह प्रवेश दिलाने पर भी विचार करेगी।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Fri, 03 Nov 2023 11:16 AM (IST)
Hero Image
खाली कराया जाएगा सपा कार्यालय और आजम खां का स्कूल, पांच सदस्यीय कमेटी का गठन
जागरण संवाददाता,रामपुर। समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खां के कब्जे से शिक्षा विभाग के भवन को खाली कराने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इस भवन में सपा कार्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल का संचालन किया जा रहा है।

कमेटी स्कूल में अध्ययनरत बच्चों का दूसरी जगह प्रवेश दिलाने पर भी विचार करेगी। तोपखाना रोड पर पुराने मुर्तजा स्कूल का 41,181 वर्ग फीट में भवन है। 1975 में स्कूल नए भवन में शिफ्ट होने पर यहां डीआइओएस और बीएसए कार्यालय बना दिए गए।

आजम खां हैं ट्रस्ट के अध्यक्ष

2007 में सपा सरकार में दोनों कार्यालय शिफ्ट होने पर आजम खां ने भवन को मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट का कार्यालय खोलने के लिए सौ रुपये सालाना पर 30 साल के लिए आवंटित करा लिया। यहां ट्रस्ट का कार्यालय खोलने के बजाय सपा कार्यालय और ट्रस्ट के अधीन संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल खोल दिया गया। आजम खां इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं।

डीएम की रिपोर्ट पर मंगलवार को कैबिनेट ने लीज रद्द कर इसे वापस लेने का निर्णय लिया है। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार का पत्र मिल गया है। भवन पर शिक्षा विभाग को कब्जा दिलाना है।

इसे भी पढ़ें: IIT BHU की छात्रा के कपड़े फाड़े, असलहा दिखाकर वीडियो बनाया; विरोध में छात्रों ने सड़क पर किया प्रदर्शन

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी में अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी शामिल हैं।

कमेटी रामपुर पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का दूसरे स्कूलों में प्रवेश दिलाने के बारे में भी विचार करेगी। डीआइओएस भवन खाली कराने के लिए नोटिस जारी करेंगे। इस भवन में किले में संचालित हो रहे राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज और आइटीआइ को शिफ्ट किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।