Move to Jagran APP

जिला बदर हो चुके सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष साबी पर लगाया गैंगस्टर

जिला बदर हो चुके सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष साबी पर लगाया गैंगस्टर

By JagranEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2022 11:49 PM (IST)
जिला बदर हो चुके सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष साबी पर लगाया गैंगस्टर
जिला बदर हो चुके सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष साबी पर लगाया गैंगस्टर

जिला बदर हो चुके सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष साबी पर लगाया गैंगस्टर

जेएनएन, रामपुर : गुंडा एक्ट में जिला बदर किए जा चुके सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उज्ज्वल दीदार सिंह साबी पर पुलिस ने अब गैंगस्टर भी लगा दिया है। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और उनके करीबियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। प्रशासन ने साबी को पिछले माह ही जिला बदर किया है। उनके होटल पर भी बुलडोजर चला दिया। अब जिलाध्यक्ष समेत उनके आठ संबंधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक संजय प्रताप सिंह ने बताया कि गैंगस्टर की इस कार्रवाई में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष साबी, इनका पुत्र करमजीत सिंह उर्फ करनदीप, मंजीत सिंह उर्फ मनप्रीत निवासीगण गांव गोकुल नगरी, सुखवीर सिंह निवासी गांव फुलसुंघी, नवदीप सिंह, रनदीप सिंह, करमनदीप सिंह निवासीगण गांव कासमगंज, रजविंदर सिंह उर्फ राजू निवासी गांव रतनपुरा शामिल हैं। बताया कि क्षेत्र पंचायत चुनाव के दौरान रामनगर गांव निवासी विक्की ने मारपीट, जान से मारने धमकी देना और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में इन आठों आरोपितों पर पिछले वर्ष 14 अप्रैल को मुकदमा दर्ज करवाया था। उस समय इन आरोपितों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई की गई थी। बताया कि फिलहाल ये सभी आरोपित जेल से बाहर हैं और इन पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। जल्द ही जेल भेजा जाएगा।