Raza Library : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे रामपुर, बोले- देश की सबसे बेहतरीन लाइब्रेरी है रजा लाइब्रेरी
Raza Library रजा लाइब्रेरी के निदेशक डा. पुष्कर मिश्र ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही लाइब्रेरी की तस्वीर भी भेंट की। राज्यपाल ने रजा लाइब्रेरी के पूर्व निदेशक मौलाना इम्तियाज अली खां अर्शी की कब्र पर फूल चढ़ाए। लाइब्रेरी के निदेशक डा. पुष्कर मिश्र ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के बाद राज्यपाल ने रजा लाइब्रेरी का भ्रमण किया।
जागरण संवाददाता, रामपुर। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि रजा लाइब्रेरी देश की सबसे बेहतरीन लाइब्रेरी है। यहां दुनिया का कीमती किताबी खजाना है। वह रजा लाइब्रेरी में वैश्विक समन्वय एवं भारतीय विमर्श विषय पर आयोजित व्याख्यान में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुगल बादशाह जहांगीर का कहना था कि जमीन पर अगर कहीं जन्नत है तो कश्मीर में है, लेकिन मैं इससे इत्तेफाक नहीं रखता।
मैं कहता हूं कि जन्नत अगर कहीं है तो वह पुस्तकालय में है। शब्दों की ताकत पर कहा कि लफ्ज कभी भी अपनी ताकत नहीं खोता, बल्कि वह हमेशा ताकतवर होता है। मोहम्मद सललल्लाहो अलैह वसल्लम कभी हिंदुस्तान नहीं आए, लेकिन उन्होंने मदीने में बैठकर कहा कि उन्हें भारत की तरफ से आते हुए शीतल हवा के झोंके महसूस होते हैं। वहीं उन्होंने हिंदुस्तान में अंग्रेजों का दौर याद करते हुए कहा कि वह हमारे ही घर में हमें सम्मान नहीं देते थे। कुत्ता कहकर संबोधित करते थे।
सहकारिता विभाग के राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि इंसान की प्रवृति ज्ञान की खोज है और रामपुर रजा लाइब्रेरी इस उद्देश्य को पूरा कर रही है। नवाब मोहम्मद अली खान ने कहा कि रामपुर रजा लाइब्रेरी लोगों में तालीम को बांट रही है जो इसका मकसद है। आर्ट, मैनू स्क्रिप्ट, पोर्ट्रेट और लाइब्रेरी का किताबी खजाना इल्म के जरिए इंसानियत बांट रहा है। इससे पहले राज्यपाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
रजा लाइब्रेरी के निदेशक डा. पुष्कर मिश्र ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही लाइब्रेरी की तस्वीर भी भेंट की। राज्यपाल ने रजा लाइब्रेरी के पूर्व निदेशक मौलाना इम्तियाज अली खां अर्शी की कब्र पर फूल चढ़ाए। लाइब्रेरी के निदेशक डा. पुष्कर मिश्र ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के बाद राज्यपाल ने रजा लाइब्रेरी का भ्रमण किया। वहां रखी दुलर्भ पांडुलिपियां देखीं। उनकी तारीफ की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।