डॉ. मोनिका को मिला बच्चन पुरस्कार
पटवाईरामपुर की पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.मोनिका शर्मा को उनकी हिन्दी भाषा पद्य की मौलिक कृति Þकुछ कहना है मुझेÞ हेतु वर्ष 201
By JagranEdited By: Updated: Tue, 19 Mar 2019 07:43 PM (IST)
जागरण संवाददाता, रामपुर : पटवाई गांव में पशु चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात डॉ. मोनिका शर्मा को उनकी पुस्तक, कुछ कहना है मुझे के लिए डॉ. हरिवंश राय बच्चन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार उन्हें राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उत्तर प्रदेश की ओर से यशपाल सभागार, लखनऊ में दिया गया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र के साथ एक लाख रुपए नकद भी प्रदान किए गए हैं। डॉ. मोनिका पशुचिकित्साधिकारी होने के साथ-साथ साहित्य से भी जुड़ी हैं। उन्हें उनकी पहली काव्य रचना, कुछ कहना है मुझे के लिए यह सम्मान देने का निर्णय राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान द्वारा लिया गया था। डॉ. मोनिका शर्मा द्वारा रचित कुछ कहना है मुझे, पुस्तक का भव्य विमोचन जून 2018 में देश के जाने माने पौराणिक उपन्यासकार नरेन्द्र कोहली द्वारा भोपाल में किया गया था। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक को इलाहाबाद के रीड पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित किया गया है। इसका विमोचन राज्यपाल द्वारा किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं भाषा व सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव, चिकित्सा विभाग मुकेश मेश्राम तथा शिवमूर्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान के अध्यक्ष डॉ. हरिओम ने की। पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. एस के श्रीवास्तव, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश गुप्ता, दिनेश कुशवाहा, लोकेश कुमार व डॉ. विनय आदि उपस्थित रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।