लंबाई 6.10 मीटर, वजह-आठ क्विंटल, कीमत-29 लाख; ये दुनिया का सबसे बड़ा चाकू; रामपुर ने रचा इतिहास
रामपुर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई। चाकू चौक चौराहे का लोकार्पण किया गया। 52.52 लाख रुपये की लागत से तैयार इस चौराहे पर 6.10 मीटर लंबा चाकू भी लगाया गया है। यह अब तक का सबसे बड़ा चाकू होने का दावा किया जा रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Tue, 21 Mar 2023 12:32 PM (IST)
जागरण संवाददाता,रामपुर: जानी यह रामपुरी है, लग जाए तो खून निकल आता है। फिल्म में यह डायलाग आपने खूब सुना होगा। रामपुरी चाकू भी देखे होंगे, लेकिन इतना बड़ा चाकू नहीं देखा होगा, शायद सुना भी न हो। रामपुर से नैनीताल जाते वक्त आपको ऐसा चाकू देखने को मिलेगा।
सोमवार को रजा लाइब्रेरी, नक्षत्र शाला और किला से पहचाने जाने वाले रामपुर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई। चाकू चौक चौराहे का लोकार्पण किया गया। । 52.52 लाख रुपये की लागत से तैयार इस चौराहे पर 6.10 मीटर लंबा चाकू भी लगाया गया है। यह अब तक का सबसे बड़ा चाकू होने का दावा किया जा रहा है।
समारोह में सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ ने बागडोर संभाली है, तब से उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश के रूप में निरंतर उन्नति के शिखर पर आगे बढ़ रहा है। आज चाकू अच्छे हाथों में है तो उसका प्रयोग भी अच्छा हो रहा है। पर्यटकों के लिए रामपुर का यह चाकू चौराहा विशेष पहचान बनेगा।इसी प्रकार अलग-अलग थीम के साथ जिले के अन्य चौराहों को सजाया जा रहा है।
इस अवसर पर शहर विधायक आकाश सक्सेना, मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह और जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ भी मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि रामपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में बिलासपुर मार्ग पर चाकू चौक चौराहा तैयार कराया गया है। चाकू के साथ चौराहे पर चारों तरफ फोकस लाइट, बैठने के लिए बेंच, घास और अन्य पौधे लगाए गए हैं।
बदलते समय में चाकू की मांग हो गई कम
चाकू से शहर को जाना जाता है। नवाबी दौर से ही रामपुर में चाकू बाजार है। कई फिल्मों में यहां के चाकू पर फिल्मांकन हुआ है। जिस तरह पिस्टल और बंदूक के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है, उसी तरह बड़ा चाकू रखने के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है।दुकानदारों के पास चाकू बेचने के लिए लाइसेंस भी हैं,लेकिन दौर बदलने के साथ ही चाकू की मांग कम हो गई है। नए सिरे से रामपुरी चाकू को पहचान दिलाने की कवायद चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाकू कारोबार को बढ़ावा देने पर जोर देते रहे हैं। जब भी रामपुर आते हैं तब चाकू का जिक्र जरूर करते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।