Move to Jagran APP

100 मीटर दौड़ में ललित कुमार ने मारी बाजी

100 मीटर दौड़ में ललित कुमार ने मारी बाजी

By JagranEdited By: Updated: Tue, 10 Dec 2019 11:30 PM (IST)
Hero Image
100 मीटर दौड़ में ललित कुमार ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, रामपुर : राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मंगलवार को खेल महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई। इसमें जनपद में संचालित विभिन्न डीएलएड संस्थानों में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि डायट की प्रचार्या नीलम रानी टम्टा ने सरस्वती पूजन के बाद ध्वजारोहण कर खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, गोला फेंक, बालक, बालिका वर्ग आदि प्रतियोगिताएं हुईं।

इसमें बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में ललित कुमार पहले, खालसा के ललित कुमार दूसरे, कौशल तीसरे, 200 मीटर दौड़ में गुरमेश पहले, विपिन कुमार दूसरे, शिवम कुमार तीसरे, 400 मीटर दौड़ में आकाश कुमार पहले, गुरमेश पाण्डेय दूसरे, ललित कुमार तीसरे, 800 मीटर में गुरमेश पाण्डेय पहले, सुशील दूसरे, प्रदीप कुमार तीसरे, 5000 मीटर दौड़ में कमल गंगवार पहले, मोहम्मद फरमान दूसरे, राशिद अली तीसरे,ऊंची कूद में अनोज प्रतम व राजपाल दूसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में ललित कुमार पहले, अमित कुमार सिंह दूसरे, विपिन कुमार तीसरे, गोला फेंक में जावेद पहले, अक्षय कुमार दूसरे, महेश कुमार तीसरे, चक्का फेंक में सोनू सागर पहले, अनोज दूसरे, प्रधुमन तीसरे स्थान पर रहे।

इनके अलावा बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में महज बी पहले, माला दूसरे, मेधा तीसरे, 200 मीटर दौड़ में शालिनी पाराशरी पहले, सुरभि दूसरे, स्वाति गंगवार तीसरे, 400 मीटर दौड़ में शालिनी पाराशरी पहले, फरजाना दूसरे, नीरु तीसरे, 800 मीटर दौड़ में रेखा पहले, कृष्णा दूसरे, सोनम तीसरे, 3000 मीटर दौड़ में उर्मिला पहले, मंजू दूसरे, मनदीप तीसरे स्थान पर रहीं। इनके अलावा चक्का फेंक में नरगिस पहले, दीपाली दिवाकर दूसरे, गोला फेंक में नरगिस जहां पहले, कमलजीत कौर दूसरे, प्रियंका तीसरे, ऊंची कूद में महज बी पहले, सुरभि गंगवार दूसरे, निशा तीसरे, लंबी कूद में शालिनी पाराशरी पहले, नेहा रतणा दूसरे, माला तीसरे स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय, राम रतन सिंह मैमोरियल डिग्री कालेज जाहिदपुर शाहबाद, हिमालय इंस्टीटयूट आफ एजूकेशन, दीक्षित कालेज आफ हायर एजूकेशन, खालसा कन्या महाविद्यालय, यूनिटी डिग्री कालेज, इम्पैक्ट कालेज आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जयाप्रदा इंस्टीटयूट आफ हायर एजूकेशन स्कूलों के पदाधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम का आयोजन राम रतन सिंह मैमोरियल डिग्री कालेज जाहिदपुर शाहबाद, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं समस्त डीएलएड संस्थान की ओर से किया गया।

इस मौके पर नीलम रानी टम्टा, कल्पना सिंह, प्रेम चंद्र कुमार, शावेज लतीफ, श्याम रस्तोगी, दिवाकर यादव, ब्रज राज किशोर, भुजवीर सिंह, प्रणव कुमार, प्रयंक जौहरी, विशाल सिंह, दानिश, सुरेंद्र कुमार रावत, जमील अहमद, जुगल किशोर, गिरिश चंद्र पृथ्वी सिंह, राम प्रताप सिंह, अश्वनी सक्सेना, मनोज कुमार, राजीव गंगवार, यशपाल, मनमोहन सिंह, रंजीत सिंह, अफरोज इकबाल, यासमीन जैदी, ममता रानी, रवि मसीह आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।