Move to Jagran APP

छात्र वर्ग में रितेश व सौरव यादव, जबकि छात्रा में हरमनजीत कौर व रानी चैंपियन बनी

रामपुर बिलासपुर के श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय महाविद्यालय का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह रविवार को समापन हो गया।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 13 Mar 2022 10:51 PM (IST)
Hero Image
छात्र वर्ग में रितेश व सौरव यादव, जबकि छात्रा में हरमनजीत कौर व रानी चैंपियन बनी

रामपुर: बिलासपुर के श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय महाविद्यालय का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह रविवार को समापन हो गया। इस दौरान छात्र वर्ग में रितेश, सौरव यादव, जबकि छात्रा वर्ग में हरमनजीत कौर और रानी यादव संयुक्त रूप से चैंपियन बनी।

रविवार को दो दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव के अंतिम दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिता हुई। छात्र वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में रितेश ने प्रथम, राजेश ने द्वितीय, आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में रानी यादव पहले, शिखा, हरमनजीत कौर दूसरे, काजल तीसरे स्थान पर रही। छात्र वर्ग की चार सौ मीटर दौड़ में रितेश ने पहला, गुड्डू यादव ने दूसरा तथा राजेश यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग की चक्का फेंक प्रतियोगिता में सायमीन जहां प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, तथा काजल तृतीय स्थान पर रही। छात्र वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में सौरव यादव ने प्रथम, गुड्डू यादव ने द्वितीय तथा अनिल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में काजल पहले, रचना यादव दूसरे तथा दीपाली तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के दौरान छात्र वर्ग में रितेश, सौरव यादव, जबकि छात्रा वर्ग में हरमनजीत कौर और रानी यादव संयुक्त रूप से ओवर आल चैंपियन चुनी गई। बाद में मुख्य अतिथि डा. सतीश चंद्र तथा प्राचार्य इंदुभूषण महापात्र ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान डा. हर्षवर्धन मिश्र, डा. नीत बिहारीलाल, डा. अवतार दीक्षित, डा. दिव्यांशु कुमार सिंह, डा. संघ रतन सिंह, डा. अरविद उपाध्याय, डा. शिल्पा राठी, डा. बालमुकुंद वर्मा, डा. नितेश कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन क्रीड़ा प्रभारी डा. शिवम शर्मा ने किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।