Move to Jagran APP

27 करोड़ की लागत से बन रहा ओवर ब्रिज, यूपी के इस जिले के लोगों को सरकार ने दी राहत- अब जाम से मिलेगी मुक्ती

कई मौकों पर गंभीर रोगियों की जान पर बन आती है। बच्चे और बुजुर्ग अक्सर बीमार पड़ जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र से यदि इनको सरकारी अस्पताल लाया जाता है और वह पटवाई मार्ग से आना चाहें तो फाटक पर जाम में फंस जाते हैं। वहीं जिला मुख्यालय पहुंचना हो तो देर हो जाती है। अब ओवर ब्रिज बनने से लोगों को परेशानी नहीं होगी।

By Sanjeev Sharma Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 03 Nov 2024 07:33 PM (IST)
Hero Image
फाटक बंद रहने से लोगों को होती है परेशानी
संवाद सहयोगी, मिलक। नगर स्थित पटवाई रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से जल्द ही लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद ओवर ब्रिज पर वाहन फर्राटा भरेंगे। नगर स्थित मंडी समिति से पटवाई रोड तक ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 94 किसानों से 22 गाटों में 1.3069 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की गई थी।

27 करोड़ की धनराशि हुई जारी 

रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने भारी भरकम धनराशि जारी की है। ओवर ब्रिज निर्माण के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा 108 करोड़ रुपये की धनराशि का ऐलान किया गया था। ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के लिए 27 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई, जिसके बाद फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। वर्तमान में पिलर निर्माण के लिए मशीनें जमीन में गड्ढा खोद रही हैं। फाटक के दोनों और मशीनों के साथ कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।

तत्कालीन सांसद ने किया था भूमि पूजन

वर्ष 2017 में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का रामपुर दौरा हुआ था। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पटवाई रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण की घोषणा की थी। फाटक पर बनाए जाने वाले ओवर ब्रिज का आधा खर्च राज्य सरकार और आधा खर्चा रेलवे विभाग देगा। भूमि अधिग्रहण करने के लिए 29 अगस्त को पालिका सभागार में रेलवे विभाग के अफसरों ने किसानों के साथ बैठक की थी।

मगर बैठक में रेलवे विभाग के द्वारा बताए गए मुआवजे की धनराशि को किसानों ने नामंजूर कर दिया था। इसके बाद किसान नाराज होकर बैठक से चले गए थे। ओवर ब्रिज निर्माण में देरी होती देख जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने एसडीएम को किसानों के साथ बैठक कर उन्हें मनाने के निर्देश दिए। एक बार फिर किसानों की अफसरों के साथ बैठक हुई। आखिरकार किसान सरकार द्वारा दिए जा रहे मुआवजे को लेने के लिए तैयार हो गए थे। 

फाटक बंद रहने से लोगों को होती है परेशानी

नगर स्थित पटवाई रेलवे फाटक पर माल गाड़ियों या सवारी ट्रेनों के करण फाटक बंद रहना आए दिन की समस्या है। फाटक पर कभी-कभी रेल गाड़ियां कई-कई घंटे के लिए खड़ी हो जाती हैं। लोगों को जान जोखिम में डालकर पटरी पर खड़ी रेल गाड़ियों के नीचे से निकलने को मजबूर होना पड़ता है। इससे ट्रेन दुर्घटनाएं हो जाती हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।