PM Surya Ghar Free Bijli Yojana: सोलर रूफटॉप लगवाकर बिजली बिल से पाएं छुटकारा, सरकार भी देगी सब्सिडी
PM Surya Ghar Free Bijli Yojana पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पंजीकरण कराकर सोलर रूफटॉप लगवाना है। योजना में सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित करने पर 45 हजार रुपये से 1.8 लाख रुपये तक का सब्सिडी दिया जाएगा। यूपी के रामपुर में पीएम विश्वकर्मा योजना में अब तक 25103 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
जागरण संवाददाता, रामपुर। मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पंजीकरण कराकर सोलर रूफटॉप लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
सोलर रूफटॉप को लगाने पर मिलेंगे 1.8 लाख रुपये
योजना में एक किलोवाट के सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित करने पर 45 हजार रुपये, दो किलोवाट के सोलर रूफटाप संयंत्र स्थापित करने पर 90 हजार रुपये एवं तीन से 10 किलोवाट के सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित करने पर 1.8 लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है।
यह बात उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एवं पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों से कही।