Move to Jagran APP

PM Surya Ghar Free Bijli Yojana: सोलर रूफटॉप लगवाकर बिजली बिल से पाएं छुटकारा, सरकार भी देगी सब्सिडी

PM Surya Ghar Free Bijli Yojana पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पंजीकरण कराकर सोलर रूफटॉप लगवाना है। योजना में सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित करने पर 45 हजार रुपये से 1.8 लाख रुपये तक का सब्सिडी दिया जाएगा। यूपी के रामपुर में पीएम विश्वकर्मा योजना में अब तक 25103 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

By Rajesh Kumar Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 10 Sep 2024 09:15 PM (IST)
Hero Image
सोलर रूफटॉप लगवाकर पाएं फ्री बिजली का लाभ (प्रतिकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, रामपुर। मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पंजीकरण कराकर सोलर रूफटॉप लगवाना सुनिश्चित करेंगे।

सोलर रूफटॉप को लगाने पर मिलेंगे 1.8 लाख रुपये

योजना में एक किलोवाट के सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित करने पर 45 हजार रुपये, दो किलोवाट के सोलर रूफटाप संयंत्र स्थापित करने पर 90 हजार रुपये एवं तीन से 10 किलोवाट के सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित करने पर 1.8 लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है।

यह बात उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एवं पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों से कही।

लंबित आवेदनों के जल्द सत्यापन कराने के निर्देश

विकास भवन में बैठक के दौरान परियोजना अधिकारी यूपीनेडा मुकेश कुमार ने बताया कि पारंपरिक कारीगरों को प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्रदान कर स्व-रोजगार को ऋण उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर लंबित आवेदनों के अतिशीघ्र सत्यापन कराने के निर्देश दिए।

जनपद में पीएम विश्वकर्मा योजना में अब तक 25103 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिनका सत्यापन संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी की ओर से कराया जा रहा है।

बैठक में ये लोग रहे उपस्थित

बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी व अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए ऑफलाइन सर्वे शुरू, पक्के घर से वंचित लोगों का सपना होगा पूरा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।