Move to Jagran APP

रामपुर बीएसए को छुट्टी से पहले ही स्कूल में ताला लगा मिला; स्टाफ का एक दिन का वेतन काटा, प्रिंसिपल को नोटिस

Rampur News छुट्टी से पांच मिनट पहले निरीक्षण को पहुंचे बीएसए तो स्कूल के अंदर कमरे बंद थे। इस संबंध में प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं अन्य स्टाफ का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। बीएएस को स्कूल के मेन गेट खुला तो मिला लेकिन अंदर कमरे लॉक थे। बच्चों की छुट्टी कितने बजे की इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं थी।

By Mohd Muslemeen Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 18 Aug 2024 12:48 PM (IST)
Hero Image
Rampur News: स्कूल की सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, रामपुर। Rampur News: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह स्कूल का निरीक्षण करने के लिए एक स्कूल पर छुट्टी के समय से मात्र पांच मिनट पहले पहुंचे तो उन्हें स्कूल में ताले लगे मिले। इसपर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी करते हुए समस्त स्टाफ का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए हैं।

शनिवार को जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस टांडा तहसील में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक रहा था, जहां जिला स्तरीय अधिकारियों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे।

बीएसए भी संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित रहे और यहीं से विकास खंड सैदनगर के प्राथमिक विद्यालय हशमतगंज में दोपहर 1.55 बजे पहुंच गए। बीएसए ने बताया कि निरीक्षण में विद्यालय का मैन गेट खुला पाया गया। अंदर सभी कमरों के ताले लगे पाए गए। विद्यालय का समस्त स्टाफ अनुपस्थित पाया गया। विद्यालय के अंदर एवं बाहर देखने पर कोई भी बच्चा एवं शिक्षक नहीं दिखाई दिया। प्रधानाध्यापक जयपाल सिंह को नोटिस जारी करने के साथ अन्य समस्त स्टाफ का एक दिवस का वेतन काटा गया है। बेसिक स्कूलों का समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक का है।

ये भी पढ़ेंः आगरा में रंगे हाथ पकड़े शिक्षा निदेशक; एक डिब्बे में मिठाई व दूसरे में नोट की गड्डियां, बाबू ने कहा था पैर छूकर देना साहब को

ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचे बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह, जपा 'राधा नाम'

एसपी ने देखा रूट डायवर्जन

पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र हाईवे पर रूट डायवर्जन व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए आधी रात में पहुंच गए। वहां तैनात पुलिस कर्मियों को चेक किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव भी उनके साथ रहे। दोनों अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। सावन माह में कांवड यात्रा के दृष्टिगत जीरो प्वांइट कोसी नदी पर रूट डायवर्जन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व कावड़ व्यवस्था का निरीक्षण किया।

एसपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह मुस्तैद पाए गए। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि कावड़ यात्रा के दौरान कांवडियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।