Rampur : रामपुर में आंबेडकर नाम का बोर्ड हटाने को लेकर विवाद, पुलिस ने चला दी गोली- दसवीं के छात्र की मौत
Rampur Crime News Hindi वहीं बताया जा रहा है कि इस दौरान पथराव भी कर दिया गया। इस पर पुलिस ने गोली चला दी जिससे हाई स्कूल के छात्र सुमेश की मृत्यु हो गई। तीन लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, रामपुर: मिलक थाने के सिलई बड़ा गांव में मंगलवार शाम आंबेडकर बोर्ड हटाने को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने गोली चला दी, जिससे हाई स्कूल के छात्र की मृत्यु हो गई।
ग्राम समाज की जमीन पर दलित समाज के लोगों ने कुछ दिन पहले आंबेडकर नाम से बोर्ड लगाया था। कुर्मी बिरादरी के लोगों ने इसका विरोध किया तो उप जिलाधिकारी ने इसे हटाने के आदेश दिए थे। मंगलवार शाम तहसील के अधिकारी पुलिस के साथ इसे हटवाने के लिए पहुंचे तो दलितों ने इसका विरोध किया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान पथराव भी कर दिया गया। इस पर पुलिस ने गोली चला दी, जिससे हाई स्कूल के छात्र सुमेश की मृत्यु हो गई। तीन लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।