रामपुर के अफसरों की अच्छी सोच का परिणाम, जो खड़े भी नहीं हो पाते थे वे अब दौड़ने लगे
Rampur Officers Great Job for Disabled Children जहां चाह वहां राह। दिव्यांग बच्चों को पूरी तरह ठीक करने के लिए अफसरों ने जो कमर कसी उसका सुपरिणाम अब सबके सामने है। जिले के अफसर ऐसे बच्चों की सर्जरी करवाकर उनकी दिव्यांगता पूरी तरह दूर करा रहे हैं।
By Mohd MuslemeenEdited By: Samanvay PandeyUpdated: Mon, 07 Nov 2022 01:41 PM (IST)
रामपुर, (मुस्लेमीन)। Rampur Officers Great Job for Disabled Children : जहां चाह वहां राह। दिव्यांग बच्चों को पूरी तरह ठीक करने के लिए अफसरों ने जो कमर कसी, उसका सुपरिणाम अब सबके सामने है। जिले के अफसर ऐसे बच्चों की सर्जरी करवाकर उनकी दिव्यांगता पूरी तरह दूर करा रहे हैं। जो बच्चे पहले खड़े भी नहीं हो पाते थे, अब वे दौड़ने लगे हैं। अब तक 29 बच्चों की सर्जरी हो चुकी है, 33 और बच्चे भी चिह्नित कर लिए गए हैं।
कोरोना काल में बना बाल कोष
दो साल पहले कोरोना काल में रामपुर जिले के अफसरों ने गरीब और लाचार बच्चों की मदद के लिए बाल कोष (डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड केयर एंड प्रोटेक्शन फंड) बनाया था। तत्कालीन जिलाधिकारी (वर्तमान में मंडलायुक्त मुरादाबाद) आन्जनेय कुमार सिंह समेत तमाम अफसरों ने इसमें बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग किया।
अफसरों के साथ परिचितों ने किया सहयोग
अपने परिचितों और कारोबारियों से भी इसमें योगदान करवाया। इस कोष में अब तक 80 लाख रुपये जमा हो चुके हैं। समिति का बैंक में खाता खोला गया है, इसमें 100 से ज्यादा अफसर पैसा जमा कर चुके हैं। मंडलायुक्त ने इसमें 10 हजार रुपये जमा कर इसकी शुरुआत की थी।बाल कोष के लिए बनी है जिला स्तरीय समिति
उनकी पत्नी गरिमा सिंह ने भी इतनी ही रकम जमा की थी। बाल कोष के लिए जिला स्तरीय समिति बनी है, डीएम इसके अध्यक्ष और सीडीओ सचिव हैं। अपर जिलाधिकारी और सभी उप जिलाधिकारी सदस्य हैं। समिति ने सबसे पहले सर्वे कराकर गरीब बच्चों को चिह्नित किया, फिर मदद की गई। इस कार्य को मिशन मुस्कान का नाम दिया गया।
अब मिशन समर्थ
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ बताते हैं कि अब मिशन समर्थ चल रहा है। इसके माध्यम से हम दिव्यांग बच्चों की सर्जरी कराकर उनकी दिव्यांग्ता पूरी तरह दूर कराना चाहते हैं। जिन बच्चों की सर्जरी के माध्यम से दिव्यांगता दूर हो सकती है, उनके आपरेशन कराए जा रहे हैं। इनकी दिव्यांगता दूर होने से दो फायदे होंगे। एक तो वे पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे, दूसरे सरकार का भी दिव्यांग पेंशन पर खर्च होने वाला धन बच सकेगा।सुधर गई बेटे की जिंदगी
चमरौआ ब्लाक के पसियापुरा जुनूबी गांव के जाने आलम के दो वर्षीय पुत्र अली हसन की भी सर्जरी कराई गई है। जाने आलम बताते हैं कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। उन्हें बाल कोष के बारे में पता चला तो जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई। उनका बेटा पैर तिरछा होने का कारण चल नहीं पा रहा था, 18 अप्रैल को उसकी सर्जरी हुई। अब वह चलने लगा है। प्रशासन ने हमारी जो मदद की है, उससे हमारे बेटे की जिंदगी सुधर गई है। इससे हम बहुत खुश हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।