Move to Jagran APP

Rampur Lok Sabha Election Result: रामपुर में भाजपा को झटका, सपा प्रत्याशी मोहिब्लबुलाह ऐतिहासिक जीत की ओर, देखिए ताजा आंकड़ें

Rampur Lok Sabha Election Result लोकसभा सामान्य निर्वाचन सीट रामपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मौलाना मोहिब्बुलाह पांच चरण की मतगणना तक अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद घनश्याम सिंह लोधी से आगे चल रहे हैं। सपा प्रत्याशी को प्रथम चरण की गणना में 19338 तीसरे चरण में 20072 व पांचवें चरण में 22357 को मत प्राप्त हुए हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 04 Jun 2024 05:09 PM (IST)
Hero Image
रामपुर में सपा प्रत्याशी मौलाना मोहिब्बुलाह नवें चरण तक 67,277 वोटों से आगे
जागरण संवाददाता, रामपुर। (Rampur Lok Sabha Election Result) लोकसभा सामान्य निर्वाचन सीट रामपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मौलाना मोहिब्बुलाह पांच चरण की मतगणना तक अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद घनश्याम सिंह लोधी से आगे चल रहे हैं। अब सपा प्रत्याशी रिकॉर्ड 88 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। 

सपा प्रत्याशी को प्रथम चरण की गणना में 19338, तीसरे चरण में 20072 व पांचवें चरण में 22357 को मत प्राप्त हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी को प्रथम चरण में 14162,तीसरे चरण में 15461 व पांचवें चरण में 13241 वोट मिले जबकि बसपा के जीशान खां को प्रथम चरण में 3345, तीसरे चरण में 1469 तथा पांचवे चरण में 2173 मत प्राप्त हुए हैं।

इस सीट पर तीन निर्दलीय समेत छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आठवें चरण की गणना में भाजपा को 14559 व नौवे चरण में 13492, सपा को क्रमश: 20943 व 21035 तथा बसपा को 1444 प्राप्त हुए। सपा प्रत्याशी नवें चरण की गणना तक 67,277 वोटों से आगे चल रहे थे।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव को शुरुआती रुझानों में बढ़त मिलने के बाद पहली प्रतिक्रिया, चुनाव आयोग ये कही ये बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।