Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: एक्‍ट्रेस और पूर्व सांसद जयाप्रदा होंगी ग‍िरफ्तार, रामपुर के SP ने बनाई स्‍पेशल टीम, ये है पूरा मामला

जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दोनों मामले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के हैं। तब जयाप्रदा रामपुर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। वह चुनाव हार गई थीं। उनके खिलाफ स्वार और केमरी थाने में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। स्वार में दर्ज प्राथमिकी में उनपर आचार संहिता के बावजूद नूरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन करने का आरोप है।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 22 Dec 2023 08:40 PM (IST)
Hero Image
जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दोनों मामले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के हैं।- फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, रामपुर। आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद हाजिर न होने पर पुलिस अधीक्षक ने अदालत के आदेश पर फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है।

जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दोनों मामले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के हैं। तब जयाप्रदा रामपुर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। वह चुनाव हार गई थीं। उनके खिलाफ स्वार और केमरी थाने में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इनमें स्वार में दर्ज प्राथमिकी में उन पर आचार संहिता के बावजूद 19 अप्रैल को नूरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन करने का आरोप है।

केमरी थाने का दूसरा मामला 

दूसरा मामला केमरी थाने का है, जिसमें उन पर पिपलिया मिश्र गांव में आयोजित जनसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच पूरी कर आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिए थे। मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। इन मामलों में पिछली कई तारीखों से वह कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं, जिस पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे।

जयाप्रदा की ओर से उनके अधिवक्ता के द्वारा वारंट निरस्त कराने के संबंध में तीन बार प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है, जिसे कोर्ट निरस्त कर चुकी है। पिछले दिनों अदालत ने सख्ती करते हुए जयाप्रदा की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस निरीक्षक तैनाती के आदेश जारी किए थे। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि अदालत के आदेश पर जयाप्रदा की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई है, जो उनके दिल्ली, मुंबई समेत अन्य संभावित ठिकानों पर जाएगी। अदालत के आदेश का अनुपालन कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Rampur: गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी अदालत के सामने क्‍यों पेश नहीं हो रहीं जयाप्रदा? SC से आए वकील ने कोर्ट को बताई ये वजह

यह भी पढ़ें: Rampur: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, पत्नी ने सिर में हथौड़ा मारकर उतारा था मौत के घाट; ग‍िरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुल‍िस

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर