जुमे की नमाज को लेकर सतर्क रही पुलिस
जुमे की नमाज को लेकर सतर्क रही पुलिस
By JagranEdited By: Updated: Fri, 28 Feb 2020 11:13 PM (IST)
जागरण संवाददाता, रामपुर: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली में हुई हिसा के मद्देनजर जिले में भी पुलिस सतर्क रही। जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों के आसपास भी फोर्स तैनात रही।
स्वार में नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिदों पर पुलिस तैनात रही। जुमे की नमाज के चलते एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता, सीओ ब्रहमपाल सिंह, कोतवाल सतेंद्र कुमार, अभिसूचना इकाई प्रभारी महेश चंद्र शर्मा समेत पुलिस बल मौजूद रहा। टांडा में एसडीएम गौरव कुमार ने सीओ ब्रह्मपाल सिंह, कोतवाली प्रभारी दुर्गा सिंह समेत फोर्स के साथ टांडा के मुख्यमार्ग, मुरादाबाद मार्ग, दढि़याल मार्ग, सदर बाजार, मुहल्ला भव्वलपुरी, नवाबपुरा, काजीपुरा आदि में फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया। लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।उधर स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जुमे की नमाज के समय मस्जिदों के सामने तैनात होकर लोगों को भीड़ जमा न करने की ताकीद की। दिल्ली में हुए बवाल के बाद पुलिस चौकन्ना होकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। लोगों को एक साथ भीड़ के रूप में जमा न होने के साथ ही किसी भी प्रकार की भड़काऊ बातों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के समय मस्जिदों के सामने पुलिस ने कड़ी नजर रखी। कोतवाली प्राभारी दुर्गा सिंह, एसआई राजीव चौधरी आदि मौजूद रहे।
बिलासपुर : उपजिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिसकर्मियों के साथ नगर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार, सीओ जयराम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों के साथ नगर में भ्रमण कर भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मुहल्ला कायस्थान स्थित जामा मस्जिद, सैय्यदों वाली मस्जिद आदि मस्जिदों के आसपास भ्रमण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। इस अवसर पर कोतवाल माधो सिंह बिष्ट, कस्बा चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
केमरी : शांति बनाए रखने के लिए क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार पांडे, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसएसआई सतीश कुमार, उप निरीक्षक रामपाल शर्मा के साथ मिलकर भ्रमण किया। उन्होंने मुहल्ला चमारान, सिघाडियान, माजुल्लानगर, इमामबाड़ा, तकिया, जिवाई जदीद, लालानगला, कमुआ जनुनागर आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने होली का त्योहार आपसी भाईचारे से मनाने का आहवान किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।