राजस्व कर्मचारियों से लड़ने लगे लोग, SDM को पहुंची खबर- तुरंत बुलडोजर लेकर पहुंचे और एक घंटे के अंदर...
टीम क्षेत्र के गांव भटपुरा तारन पहुंच गई। यहां टीम ने राजस्व भूमि की पैमाईश शुरू कर दी जिस पर कब्जाधारी विरोध दर्ज करवाने लगे। हंगामा बढ़ने पर एसडीएम भी स्वयं मौके पर पहुंच गए। उन्होंने टीम से भूमि को चिन्हित करवाया और बाद में अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवा दिया। एसडीएम की कार्रवाई के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
संवाद सहयोगी, बिलासपुर। तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व भूमि को कब्जा मुक्त करवाया। साथ ही बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण को ध्वस्त करवाया। बुधवार को एसडीएम अनुराग सिंह के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया।
इसके बाद टीम क्षेत्र के गांव भटपुरा तारन पहुंच गई। यहां टीम ने राजस्व भूमि की पैमाईश शुरू कर दी, जिस पर कब्जाधारी विरोध दर्ज करवाने लगे। हंगामा बढ़ने पर एसडीएम भी स्वयं मौके पर पहुंच गए। उन्होंने टीम से भूमि को चिन्हित करवाया और बाद में अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवा दिया।
करीब एक घंटे तक चला बुलडोजर
बुल्डोजर ने एक घंटे की मशक्कत के बाद समूची राजस्व भूमि को कब्जामुक्त करवाया। वहीं, अतिक्रमण पर बुल्डोजर गरजता देख मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। साथ ही कब्जाधारी को एसडीएम ने जमकर हड़काया। उन्होंने दोबारा राजस्व भूमि पर कब्जा करने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।जिस पर कब्जाधारी एक-एक करके मौके से खिसक लिए।एसडीएम बोले- आगे भी जारी रहेगा अभियान
एसडीएम ने बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा राजस्व भूमि पर कब्जा करके उस पर अवैध निर्माण किया जा रहा था।प्रशासन ने उक्त भूमि को चिन्हित किया और कब्जा मुक्त करवा दिया।कहा कि अगर दोबारा इस भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।उधर, राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में खलबली मच गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव, नायब तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, लेखपाल नीरज कुमार, शमशेर सिंह आदि राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।
सरकारी चक रोड को कराएं कब्जा मुक्तस्वार : किसानों ने एसडीएम अमन देओल और कोतवाल कुलदीप सिंह को शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें सरकारी चकरोड को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है। किसान रूबीना, अली अहमद, मानिया देवी, रामवती, शहाना, हसीन बानो का स्वार-बिलासपुर रोड स्थित सब्जी मंडी के सामने खेत हैं। उनका कहना है कि बिलासपुर रोड से चकरोड नंबर 207 से अपने खेतों पर आवागमन करते हैं।
किसानों ने सरकारी चकरोड उबड़-खाबड़ होने के कारण उसपर मिटटी डलवा दी थी, जिससे की खेतों पर जाने के लिए बाइक, इंजन आदि वाहनों को निकालने में कोई परेशानी न उठानी पड़े। आरोप है कि पड़ोसी खेत स्वामी दबंग है। उन्होंने रात में बुलडोजर से सरकारी चकरोड़ को खुदवा दिया और उक्त किसानों के आवागमन में रोक लगा दी। इससे किसान खेतों पर जाने में काफी परेशानी उठा रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।