Move to Jagran APP

किसानों ने थाने के गेट पर किया प्रदर्शन

पुलिस अधीक्षक से की कार्रवाई की मांग

By JagranEdited By: Updated: Thu, 24 Oct 2019 11:08 PM (IST)
Hero Image
किसानों ने थाने के गेट पर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, स्वार : भैंस चोरी के मामले में मिलक खानम पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने से क्षुब्ध किसानों ने थाने के गेट पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन एवं नारेबाजी कर पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है।

मिलक खानम थाना क्षेत्र में पशु चोरों का आंतक है, जिसके चलते आए दिन किसानों के पशु चोरी होना आम बात हो गई है। किसानों का आरोप है कि थाने की पुलिस द्वारा रात्रिगश्त न करने से चोरों के हौंसले बुलंद हैं। बुधवार की रात 11 बजे गांव सलारपुर निवासी किसान राधेश्याम पशुओं को चारा डालने के बाद सोने की तैयारी कर रहा था। तभी सफेद पिकअप पर सवार चोर आ गए। पशुओं को खोल लादने लगे। आहट होने पर किसान आ गया और चोरों से हाथापाई शुरु कर दी। चोरों ने शस्त्रों के बल पर किसान को पीटकर घायल कर दिया।पशुओं से लदी पिकअप लेकर फरार हो गए। किसान की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण आ गए और 100 डायल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने से क्षुब्ध किसान गुरुवार को थाने पहुंचे और हंगामा करने के साथ ही गेट पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन एवं नारेबाजी कर पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान भोला, सुरेन्द्र सिंह, चमन लाल, देशराज कम्बोज, सुरेश कम्बोज, संदीप कम्बोज, भजन लाल, तारा चंद्र, लेखराज सिंह, लखबिन्द्र सिंह, राकेश कुमार आदि रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।