मुरादाबाद में मिली महिला सिपाही रिंकी की सिर कटी लाश का राजफाश, पति निकला हत्यारा; पत्नी पर शक करता था पुलिसवाला
Rampur Constable Rinki Murder Case Update जिस सिर कटी लाश को पहचानने के लिए सिपाही ने इनकार कर दिया था। उसकी शिनाख्त मृतका के स्वजन ने की तो पति पर शक गहराने लगा। पुलिस ने सिपाही पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच उगल दिया। मुरादाबाद ले जाकर पत्नी का कत्ल किया और शव को रामगंगा नदी में फेंक दिया था।
जागरण संवाददाता, रामपुर। मुरादाबाद में तीन दिन पहले मिली महिला सिपाही रिंकी की हत्या का राजफाश हो गया है। शक में हैवान बने सिपाही पति सोनू ने ही उसकी हत्या अपने बहनोई की मदद से की थी। उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी थी और लाश को रामगंगा नदी में फेंक दिया था।
पुलिस ने आरोपित सिपाही सोनू और उसके बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की मां हरवती देवी की ओर से सिविल लाइंस कोतवाली में महिला सिपाही की हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपित सिपाही बिजनौर जिले का रहने वाला है। वर्तमान में पति-पत्नी की तैनाती रामपुर में थी।
आरोपित सिपाही सोनू पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित विशेष अभिसूचना इकाई में तैनात था, जबकि पत्नी कुछ दूरी पर ही महिला थाने में तैनात थी। पति को पत्नी पर शक था। इसी को लेकर उनके बीच विवाद रहता था। पति 14 अक्टूबर को महिला सिपाही को मुरादाबाद ले गया था। वहां हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया था। लाशरामगंगा नदी में फेंक दी थी। वापस आकर अगले दिन सिविल लाइंस थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
रामगंगा नदी किनारे मिली थी सिर कटी लाश
17 अक्टूबर को मुरादाबाद के गांव देवापुर के जंगल में रामगंगा नदी किनारे महिला सिपाही की सिर कटी लाश मिली थी। मुरादाबाद की पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सिर कुछ दूरी पर मिल गया था। सिर कटी अज्ञात लाश मिलने की सूचना यहां भी आई थी। तब महिला सिपाही की गुमशुदगी को देखते हुए सिविल लाइंस पुलिस उसके पति को वहां ले गई थी, लेकिन पति ने लाश को पहचानने से मना कर दिया था। बाद में मृतका के मायके से स्वजन को बुलाया गया। उन्होंने पहचान की थी। तब से ही पति शक के दायरे में आ गया था।
हत्यारोपित सिपाही सोनू।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।