Move to Jagran APP

बिजली कटौती पर व्यापारी भड़के, बिजलीघर पर नारेबाजी

रामपुर शहर के प्रमुख बाजारों व आवासीय क्षेत्रों में अंधाधुंध बिजली कटौती पर व्यापारियों का पारा हाई हो गया। पहले उन्होंने एकत्र होकर बाजार में प्रदर्शन किया और बिजली अधिकारियों को समस्याएं सुनने को मौके पर आने के लिए कहा।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 27 Dec 2021 11:01 PM (IST)
Hero Image
बिजली कटौती पर व्यापारी भड़के, बिजलीघर पर नारेबाजी

रामपुर : शहर के प्रमुख बाजारों व आवासीय क्षेत्रों में अंधाधुंध बिजली कटौती पर व्यापारियों का पारा हाई हो गया। पहले उन्होंने एकत्र होकर बाजार में प्रदर्शन किया और बिजली अधिकारियों को समस्याएं सुनने को मौके पर आने के लिए कहा। दो घंटे बाद भी किसी के नहीं पहुंचे से नाराज व्यापारी एकजुट होकर शाहबाद गेट बिजलीघर पर जा पहुंचे और हंगामा करने हुए प्रदर्शन किया।

प्रमुख बाजारों में अंधाधुंध कटौती से व्यापारी बेहाल हैं। रात को बाजारों में सन्नाटा पसरने से अंधेरे में ग्राहकों का आना बंद हो गया है। व्यापारियों को लाखों रुपये का लेनदेन ठप पड़ा है। इससे परेशान व्यापारी तहसील गेट पर इकट्ठे हुए। विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा व अन्य पदाधिकारियों को बुला लिया। जिलाध्यक्ष ने फोन से शाहबाद गेट बिजलीघर के जेई से बात कर पूरा मामला बताया। निस्तारण को मौके पर आने को कहा लेकिन कोई भी अधिकारी दो घंटे तक नहीं पहुंचा। इससे नाराज व्यापार मंडल के पदाधिकारी व अन्य व्यापारी नारेबाजी करते हुए शाहबाद गेट बिजलीघर पहुंच गए। जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने कटौती पर गुस्सा दिखाते हुए कारण पूछा। कहा कि 24 घंटे के शेडयूल में मात्र आठ घंटे की बिजली मिल रही है। ऐसे में इनवर्टर-बैटरी ठप हो गए। शाहबाद गेट और किला बिजलीघर पर 24 घंटे में मात्र आठ घंटे बिजली मिलने के बावजूद अभिलेख पूरी बिजली दिखाए जाने पर नाराजगी प्रकट की।

इसी दौरान पहुंचे शाहबाद गेट बिजली घर के आलोक कुमार पेट्रोलिग स्टाफ के साथ पहुंचे और व्यापारियों की समस्याएं सुनकर शाहबाद गेट से बाजार नसरुल्लाह खां व तहसील तक के बाजारों में आपूर्ति दो दिन में ठीक करने का आश्वपासन दिया। इसके बाद व्यापारी शांत होकर वापस लौटे। व्यापारियों में जिलाध्यक्ष के अलावा जिला महामंत्री शाहिद शमसी, नगर अध्यक्ष शोएब मोहम्मद खान, अवतार सिंह,हारिस शमसी, बिलाल शमसी, जगन्नाथ चावला,मुकेश आर्य ,प्रदीप खंडेलवाल, राम गुप्ता, सुफियान शमसी, दानिश शमसी, इमरान सलीम , उ•ौर अहमद शमसी, शाहकेब अहमद शमसी , मुनीब शमशी, हारिस परवेज, तौसीफ खान, गुलशन अरोड़ा, हरीश अरोड़ा, हरमीत सिंह, मोहसिन खानख् साउद शमसी, दानिश शमसी, वाजिद अली, चंद्र प्रकाश रस्तोगी,अनिल अरोड़ा, अजय अग्रवाल आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।