Move to Jagran APP

Train Derailed: रामपुर में मालगाड़ी बेपटरी, रेल यातायात बाधित; बेगमपुरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को किया डायवर्ट

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले रामपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास अप लाइन की मालगाड़ी रात करीब 1052 बजे बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के दो वैगन के पहिये रेलवे ट्रैक से उतर गए। इससे अप और डाउन लाइन का रेल संचालन पूरी तरह से बाधित हो गया। इस वजह से ट्रेनों को रेलवे जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर रोकना पड़ा।

By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Mon, 04 Dec 2023 12:53 AM (IST)
Hero Image
रामपुर में पटरी से उतरी मालगाड़ी देखते आरपीएफ जवान।
जागरण संवाददाता, बरेली। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले रामपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास अप लाइन की मालगाड़ी रात करीब 10:52 बजे बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के दो वैगन के पहिये रेलवे ट्रैक से उतर गए। इससे अप और डाउन लाइन का रेल संचालन पूरी तरह से बाधित हो गया। इस वजह से ट्रेनों को रेलवे जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर रोकना पड़ा। कई ट्रेनों को चंदौसी होते हुए गुजारा गया।

अप लाइन की मालगाड़ी संख्या आरयूपीसी 49096 के रामपुर यार्ड के क्रासओवर के पास डिरेल होने की सूचना मुरादाबाद कंट्रोल रूम को दी गई। मुरादाबाद रेल मंडल के कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद ट्रेनों को रोक दिया गया। 

इस अवधि में कई ट्रेनों को रेलवे स्टेशन और रेलवे जंक्शन पर रोक दिया गया। इसके अलावा ट्रेन संख्या 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस, ट्रेन 13020 बाघ एक्सप्रेस, ट्रेन 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस को भी बरेली कैंट रेलवे स्टेशन से चंदौसी होते हुए डायवर्ट किया गया। 

ट्रेनों के रेलवे जंक्शन पर खड़े किए जाने की वजह से रेल यात्री परेशान होते रहे। रेलवे जंक्शन के कंट्रोल रूम में भी कई यात्री बार-बार ट्रेनों के बारे में पूछताछ करते रहे।  सहायता केंद्र के बाहर भी यात्रियों की भीड़ रही।

यह भी पढ़ें: Election Results: भाजपा की जीत के पीछे का बड़ा कारण है सीएम योगी का यह काम, पार्टी पहले ही समझ गई थी खूबी

यह भी पढ़ें: सनसनीखेज मामला: मथुरा में हत्या के बाद लूट, श्रीनाथ अपार्टमेंट में प्लास्टिक कारोबारी के घर में हुई वारदात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।