Rampur News : फाइनेंस हुए ट्रक को कबाड़ी को बेचा, इसके बाद दुकान में कटवा दिया- तीन के खिलाफ केस दर्ज
Rampur News in Hindi बताया कि जब उसने जानकारी की तो पता चला इब्ने अली ने ट्रक को कबाड़ी की दुकान पर कटवा दिया। जब उसने विरोध किया तो इब्ने अली और उसके साथियों ने गाली गलौच कर मारपीट शुरू कर भविष्य में जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
संस, स्वार। फाइनेंस हुए ट्रक को कबाड़ी को बेच दिया गया। कोर्ट के आदेश पर ट्रक स्वामी की और से पुलिस ने एक को नामजद कर दो अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिजारखाता निवासी शहादत ट्रक चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता हैं। दो जनवरी 2019 को उसने अपना ट्रक ग्राम छितरिया जागीर निवासी रिश्तेदार इब्ने अली से दो लाख रुपये प्राप्त कर बेच दिया था। और फाइनेंस की 11 लाख रुपये 36 किश्तों में जमा करने का इब्ने अली ने वादा किया था।
कबाड़ी की दुकान पर कटवाया ट्रक
जब इब्ने अली ने फाइनेंस की किश्त जमा नही की तो फाइनेंस वालों का फोन आने लगा। जब इब्ने अली से किश्त जमा करने को कहा तो टाल मटोल करने लगा। जब उसने जानकारी की तो पता चला इब्ने अली ने ट्रक को कबाड़ी की दुकान पर कटवा दिया।जब उसने विरोध किया तो इब्ने अली और उसके साथियों ने गाली गलौच कर मारपीट शुरू कर भविष्य में जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शहादत की ओर से पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक को नामजद कर दो अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
यह भी पढ़ें : अब सांसद इकरा हसन के शहर में आया यह नया मामला, ऑडियो वायरल हुआ तो पुलिस को दर्ज करना पड़ा मुकदमा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।