Move to Jagran APP

यूपी की जेलों में बंद कैदियों से मिलने के लिए मिली बड़ी राहत, सरकार ने दे दिया यह बड़ा तोहफा

Rampur Jail Timing बता दें कि इससे पहले जेल में बंद अपने कैदियों से मिलने के लिए लोगों को लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। इसमें समय के साथ किराया भी खर्च होता था। लेकिन अब सरकार ने इसको लेकर ऑनलाइन व्यवस्था कर दी है। अब जेल में बंद कैदियों से लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद उनसे मुलाकात कर सकेंगे।

By Bhaskar Singh Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 28 Oct 2024 03:07 PM (IST)
Hero Image
E Prison पर जाकर लोग ऑनलाइन मुलाकात के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जागरण संवाददाता, रामपुर। जेल में बंद अपनों से मिलाई करने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। सुबह जल्दी आकर पहले मिलाई करने वालों को पर्ची कटवानी पड़ती है। इसके बाद लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। अब ऐसा नहीं होगा।

यूपी की किसी भी जेल में मिलाई के लिए कर सकेंगे आवेदन

प्रदेश की किसी भी जेल में मिलाई करने के लिए आप कहीं से भी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ई-प्रिजन पोर्टल शुरू किया गया है। यह एक वेबसाइट है, जिस पर जाकर मिलाई के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। मिलाई करने वाली की डिटेल मिलने के बाद जेल प्रशासन संतुष्ट होने के बाद उसे मिलाई की तारीख जारी करेगा। इसके बाद वह निर्धारित तारीख पर आकर मिलाई कर सकेगा। यहां भी जेल में आनलाइन मुलाकात की व्यवस्था शुरू हो चुकी है। इससे दूसरे शहर या दूर दराज गांवों से आने वाले मुलाकातियों के समय और पैसे की बचत होगी।

मुलाकात के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

गूगल पर जाकर ईप्रिजन डाट एनआइसी डाट इन ई मुलाकात पर क्लिक करें। इसके बाद खुलने वाले फार्म पर अपनी डिटेल भरे और जिस कैदी से मिलना है, उसका विवरण भरें। दोनों फार्म भरने के बाद करेक्टर चेकर कैप्चर कोड भरकर सबमिट कर दें। इसके बाद आपके ओर से दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर बुकिंग नंबर आएगा। इस प्रक्रिया के उपरांत दोबारा न्यू विजिट रजिस्ट्रेशन पर जाएं।

विजिट स्टेटस में बुकिंग नंबर जो आपके मोबाइल पर आया है उसे व कैप्चर कोड डाल कर सर्च करें। मुलाकात अनुमन्य होने पर मुलाकात बुक हो जाएगी। अनुमन्य न होने पर बुकिंग अस्वीकार हो जाएगी। मुलाकात बुक होने पर बुकिंग नंबर लेकर निर्धारित तिथि पर कारागार जाएं। वहां ई-पर्सन पोर्टल पर आपकी मुलाकात की जानकारी अपलोड मिलेगी। अपना पहचान पत्र और बुकिंग नंबर दिखाकर आप संबंधित कैदी से मुलाकात कर सकेंगे।

कम आ रहे आनलाइन आवेदन

जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य बताते हैं कि आनलाइन मुलाकात की सुविधा लोगों की सहूलियत के लिए हैं। हालांकि अभी मुलाकाती इसका कम इस्तेमाल कर रहे हैं। सप्ताह में पांच से छह आवेदन आनलाइन मुलाकात के आ रहे हैं। इसके प्रचार के लिए जेल के बाहर बोर्ड लगाया जाएगा। बोर्ड पर आनलाइन मुलाकात कैसे हो सकती है, इसका बिंदुवार पूरा विवरण दिया जाएगा।

वर्तमान में जेल में बंदियों की संख्या - 900

रोजाना मिलाई करने वालों की संख्या - 150

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।