Move to Jagran APP

Weather Update: रामपुर में बदला मौसम, सुबह सुबह झमाझम बारिश ने दिलाई उमस से राहत, कई जगह भरा पानी

Weather Update Rampur Today News जुलाई के महीने में मानसून रामपुर से रुठा रहा है। सावन में उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई। पिछले कुछ दिनों से उमस ने बेहाल किया था। दस स्कूली बच्चे गर्मी से बेहोश हुए थे। बुधवार की सुबह बादल राहत लेकर आए और जमकर बारिश हुई। बारिश के चलते उमस से लोगों को राहत मिली है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 31 Jul 2024 09:05 AM (IST)
Hero Image
Weather Update Rampur: रामपुर में बारिश से लोगों को मिली राहत।
जागरण संवाददाता, रामपुर। Weather Update Rampur: बुधवार को शहर में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। बारिश की वजह से कई जगह जलभराव भी हो गया है।

शहर में पिछले कई दिन से भीषण गर्मी पड़ रही थी। मंगलवार को स्कूलों में 10 बच्चे बेहोश होकर गिर गए थे। गर्मी की वजह से विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो रही थी। लाइनों में बार-बार फॉल्ट हो रहा था। नवाब गेट बिजली घर में तो आग भी लग गई थी, लेकिन बुधवार की सुबह झमाझम बारिश होने से लोगों गर्मी से राहत मिली।

किसान बारिश से हुए खुश

फसलों में भी बारिश से फायदा हुआ है, इससे किसान खुश हैं। शहर में कई जगह जलभराव भी हो गया। जौहर रोड पर कलेक्ट्रेट के सामने करीब एक फीट तक पानी का भराव हो गया। हालांकि बाद में पानी निकल गया। इसी तरह पुराने रोडवेज परिसर में भी पानी भर गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ेंः UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने 60 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: सावन के उत्सवों में बुजुर्ग, बच्चे और मरीजों को भीड़ में न लाएं, मंदिर प्रबंधन की गाइड लाइन जारी

आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावनाएं दिख रही हैं। मौसम विभाग ने भी यूपी में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।