Move to Jagran APP

चार साल प्यार, फिर सिपाही बना तो शादी से इनकार...रामपुर में प्रेमिका ने पी लिया तेजाब

रामपुर में एक युवती ने अपने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर तेजाब पी लिया। प्रेमी एक सिपाही है। उसने झांसा दिया था कि नौकरी लगने के बाद प्रेमिका से शादी कर लेगा लेकिन सिपाही बनते ही उसने शादी से इनकार कर दिया। युवती का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sat, 09 Nov 2024 02:50 PM (IST)
Hero Image
युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया था। (सांकेतिक तस्वीर) जागरण।
जागरण संवाददाता, रामपुर। रामपुर में स्नातक की पढ़ाई कर रही एक युवती से प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया तो उसने तेजाब पी लिया। युवती का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है। उसकी मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

नौकरी लगने के बाद शादी का दिया था झांसा

ये पूरा मामला केमरी थाना क्षेत्र का है। यहां के एक गांव की महिला ने केमरी थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि उसकी बेटी बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ती है। दर्ज मुकदमे के अनुसार, गांव के मुकेश कुमार के साथ युवती का पिछले चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। चार साल पहले मुकेश ने कहा था कि पुलिस में नौकरी लगने पर वह उससे शादी करेगा। साल 2021 में पीएसी में सिपाही के पद पर मुकेश की नौकरी लग गई। नौकरी लगने पर उसे शादी के लिए कहा तो वह यह कहकर टाल गया कि पहले कुछ पैसे इकट्ठा हो जाएं। महिला का आरोप है कि शादी का झांसा देकर मुकेश उसकी बेटी के साथ चार सालों तक दुष्कर्म करता रहा। इतना ही नहीं, महिला ने दर्ज मुकदमे में बताया कि मुकेश ने युवती का दो बार गर्भपात भी कराया है।

इसे भी पढ़ें- एक-दूसरे से करते थे बेहद प्यार, शादी करना चाहते थे; फिर अचानक क्यों रेलवे स्टेशन पर खा लिया जहर?

नौकरी लगने के बाद युवक ने शादी से किया इनकार

मुकदमे के मुताबिक, चार अक्टूबर को मुकेश छुट्टी लेकर घर आया था। उसने युवती को मिलने बुलाया और कहा कि वह उससे शादी नहीं कर सकता। दो दिन बाद उसका दूसरी जगह रिश्ता तय होने वाला है। मुकेश पर युवती को जबरन तेजाब पीने के लिए उकसाने का भी आरोप है।

महिला के बयानों के अनुसार, रात नौ बजे आरोपी ने सच में तेजाब लाकर युवती को दे दिया। गुस्से में युवती ने तेजाब पी लिया।

आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस संबंध में केमरी थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि मामले में केमरी थाने में सिपाही मुकेश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता के धारा 161 के अंतर्गत बयान हो गए हैं। अभी वह दिल्ली एम्स में इलाज कराने गई है। वहां से वापसी के बाद उसके कोर्ट में धारा 164 के बयान कराए जाएंगे। आरोपी मुकेश कुमार वर्तमान में बरेली में तैनात है। वह आठ बटालियन में सिपाही है।

इसे भी पढ़ें- कमरे में तीन दिन से आ रही थी बदबू, पड़ोसियों को हुआ शक तो बुलाई पुलिस, खिड़की से अंदर देखा तो उड़ गए होश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।