Move to Jagran APP

नृत्य व नाटक में छात्राओं ने प्रस्तुत किया मनोहारी अभिनय

रामपुर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय का युवा महोत्सव दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ समाप्त हो गया। अमृत महोत्सव के दो दिवसीय युवा महोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन एकल गायन एकल नृत्य युगल नृत्य समूह गायन नाटक मूक अभिनय आदि प्रतियोगिताएं कराई गई।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 26 Mar 2022 10:59 PM (IST)
Hero Image
नृत्य व नाटक में छात्राओं ने प्रस्तुत किया मनोहारी अभिनय

रामपुर : राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय का युवा महोत्सव दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ समाप्त हो गया।

अमृत महोत्सव के दो दिवसीय युवा महोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन एकल गायन एकल नृत्य युगल नृत्य समूह गायन नाटक मूक अभिनय आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। इस दौरान छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के प्राचार्य डा. इंदु भूषण महापात्रा, निर्णायक डीएमए की वरिष्ठ अध्यापक डा. विनीता जोशी ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अतुल शर्मा ने महाविद्यालय की पुरातन छात्रा एवं उभरती शायर बेबी चंद्रिका कुमार की पुस्तक का विमोचन किया। कहा कि युवा महोत्सव युवाओं के लिए समर्पित है। एकल गायन, एकल नृत्य, मूक अभिनय, समूह गायन, नाटक और युगल नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं की प्रस्तुतियों ने भाव-विभोर कर दिया। इस मौके पर छात्राओं की प्रतिभा का सभी ने तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में विजयी छात्राएं

एकल गायन में सलोनी वर्मा ने प्रथम, खुशबु वर्मा व चंचल ने द्वितीय तथा अरीबा लतीफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में मोनालिका सक्सेना ने प्रथम, आयूषी चौधरी ने द्वितीय, दीपाली रस्तोगी ने तृतीय तथा महिमा ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। मूक अभिनय प्रतियोगिता में आकृति राय व अली•ा मस्तान ने प्रथम, साक्षी सैनी व शीतल ने द्वितीय तथा समरा •ाफर व अहिला नूर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नाटक प्रतियोगिता में आहिला नूर एवं टीम ने प्रथम, खुशबु एवं टीम ने द्वितीय तथा अलीशा एवं टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

युगल नृत्य प्रतियोगिता में तनिष्का रस्तोगी व प्रियांशी राणा ने प्रथम, मोनालिका व गंजन शर्मा ने द्वितीय तथा शीनभ व शीतल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर निर्णायक डा. नरेंद्र सिंह, नगेंद्र पाल, इफ्तेखार अहमद कादरी, शत्रुजीत सिंह तथा कुणाल दीक्षित

कार्यक्रम संयोजक अंकिता , सुनीता, निशात बानो, र•िाया परवीन, गरिमा , प्रतिभा यादव का व प्रीतिबाला शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

---------------------------------------

पुस्तक का किया विमोचन

जासं, रामपुर : राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डा. देवेंद्र सिंह को समर्पित चंद्रिका कुमार चाँदनी की लिखी पुस्तक ह्रदयाभिव्यक्ति (काव्य संग्रह ) का विमोचन डा. इंदूभूषण महापत्रा व प्राचार्य डा.अतुल शर्मा ने किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।