Move to Jagran APP

पालीथिन से डीजल बनाने का माडल रहा अव्वल

रामपुर जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में 23 इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक विज्ञान माडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 15 Mar 2022 10:09 PM (IST)
Hero Image
पालीथिन से डीजल बनाने का माडल रहा अव्वल

रामपुर : जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में 23 इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक विज्ञान माडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सीनियर वर्ग में राजकीय जुल्फिकार इंटर कालेज की छात्राएं पालीथिन से डीजल बनाने के प्रस्तुत माडल पर बाजी मार ले गई। जूनियर वर्ग में जैविक खाद का माडल तैयार करने के लिए राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज की छात्राएं पहले स्थान पर रहीं।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय जुल्फिकार इंटर कालेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में जिले भर के राजकीय समेत 23 इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने-अपने विभिन्न तरह के माडल बनाकर प्रस्तुत किए गए। ड्रिप सिचाई के माडल पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कालेज दूसरा स्थान और राजकीय मुर्तजा इंटर कालेज को तृतीय घोषित किया गया। राजकीय इंटर कालेज सैंजनी नानकार दूसरे और बिलासुपर का डीएवी इंटर कालेज इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर वर्ग में सुंदर लाल इंटर कालेज, जैन इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज पहाडी गेट, राजकीय इंटर कालेज बाकर, राजकीय इंटर कालेज सैजनी नानकार और जूनियर वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कालेज किला, नेहरू नगर पालिका कन्या इंटर कालेज, कन्या इंटर कालेज खारी कुंआ, राजकीय जुल्फिकार इंटर और राजकीय इंटर कालेज मानकपुर बंजारिया का सांत्वना पुरस्कार के रूप में पांच-पांच सौ रुपये का इनाम दिया गया। जबकि प्रथम स्थान पाने वाली टीमों को 2500-2500 रुपये, दूसरे स्थान के लिए 1500-1500 रुपये और एक-एक हजार रुपये तृतीय स्थान वाली टीमों को दिए गए। -----------

विज्ञान प्रदर्शनी में मौजूद रहे अधिकारी

राजकीय जुल्फिकार इंटर कालेज में आयोजित प्रतियोगिता में प्रधानाचार्या डा. शालू कौशल के अलावा शमीम खान, वीणा शर्मा, रेनू देवी, कल्पना सिंह, प्रगति गोयल, बबीता गुप्ता, अरीबा खान, सल्तनज तबस्सुम, जाकिया इत्यादि उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में पटवाई के राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य तरूण कुमार वाष्र्णेय, डायट प्रवक्ता श्याम रस्तोगी, रोहित दूबे, रजा महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मुदित सिघल इत्यादि शामिल रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।