Move to Jagran APP

मोबाइल फोन कारोबारी के घर के 10 ताले तोड़कर 30 लाख की चोरी

मोबाइल फोन कारोबारी के घर के 10 ताले तोड़कर 30 लाख की चोरी

By JagranEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 11:50 PM (IST)
Hero Image
मोबाइल फोन कारोबारी के घर के 10 ताले तोड़कर 30 लाख की चोरी

मोबाइल फोन कारोबारी के घर के 10 ताले तोड़कर 30 लाख की चोरी

सहारनपुर, जेएनएन। शहर कोतवाली क्षेत्र की न्यू गोपालनगर में एक मोबाइल कारोबारी के घर के चोरों ने शुक्रवार की रात 10 ताले तोड़कर 30 लाख से अधिक की चोरी कर ली। इसमें केवल 15 लाख कैश है। कारोबारी के घर चोरी की सूचना पर फोरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी जांच पड़ताल की। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू गोपालनगर निवासी विशू बजाज की श्रीराम चौक पर मोबाइल की दुकान है। विशू बजाज ने बताया कि शुक्रवार की रात वह कृष्ण जन्माष्टमी की झाकियां देखने के लिए अपने परिवार के साथ गए थे। वह घर से निकले तो उन्होंने अंदर से लेकर बाहर तक घर में 10 ताले लगाए थे। यह ताले सभी कमरों, अलमारी और मुख्य गेट पर लगाए गए थे। झाकियां देखने के बाद विशू बजाज अपनी ससुराल गोविंदनगर चले गए। शनिवार की सुबह जब वह वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि मुख्य गेट से लेकर अंदर कमरों तक के सभी 10 तालों को तोड़ा हुआ था। अलमारी में रखे 15.5 लाख रुपये कैश और 15 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात चोरों ने चोरी कर लिए। चोरी की सूचना पर एसपी सिटी राजेश कुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने करीब दो घंटे तक छानबीन की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है। आखिर कहां खो गई चाबी विशू बजाज का कहना है कि जब उनकी पत्नी ने घर के ताले लगाए तो उन्होंने चाबी अपने साथ ले ली, लेकिन रास्ते में चाबी कहीं पर गिर गई। इसके बाद विशू बजाज दोबारा से अपने घर गए और उन्होंने पड़ोसियों से दूसरा ताला लेकर मुख्य गेट पर लगाया, लेकिन इस ताले को भी चोरों ने तोड़ा हुआ था। पुलिस चाबी खोने के मामले में भी छानबीन कर रही है। अनुमान है कि किसी के हाथ चाबी लगी हो और वारदात को अंजाम दिया हो। हालांकि ताले टूटे हुए नजर आ रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।